अच्छी बारिश ने राजस्थान के 51 बांध को लबालब कर दिया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार (4 जुलाई तक) बांधों में 2961 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमयूएम) पानी ज्यादा आया है। यह इतना पानी है कि, जिससे बीसलपुर बांध ढाई बार से ज्यादा भर जाए। वहीं 22 बड़े बांधों में करीब 69 फीसदी पानी आ चुका है। जबकि, पिछले साल इस दिन तक प्रदेश में केवल चार बांध ही भरे थे।
जल संसाधन विभाग ने दावा किया है कि लंबे समय बाद जुलाई की शुरुआत में ऐसी सुखद स्थिति बनी है। प्रदेश में छोटे, मध्यम, बड़े 692 बांध हैं। पिछले एक सप्ताह में इनमें जलस्तर तेजी से बढ़ा है। बड़े बांध में राणा प्रताप सागर, कोटा बैराज, बीसलपुर, जवाहर सागर, टोडरी सागर, मोरेल, गुढा का जल स्तर बढ़ा है। इससे ज्यादातर जिलों में सिंचाई और पेयजल के लिए फिलहाल पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा।

ईसरदा बांध में पानी की बढ़ी उम्मीद
सवाईमाधोपुर जिले में ईसरदा बांध पहले फेज में 100 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी भराव के लिए तैयार है। बीसलपुर बांध छलकता है तो उसका ओवरफ्लो पानी इसी बांध में आएगा। विभागीय अधिकारियों को उम्मीद है कि बीसलपुर बांध छलकेगा। ऐसा होता है तो शुरुआत में ईसरदार बांध को 40 से 50 मिलियन क्यूबिक मीटर तक ही भरा जाएगा। ताकि टेस्टिंग की जा सके कि कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है।
सब कुछ ठीक रहा और मानसून के अंतिम दौर में भी पानी की आवक रहती है तो बांध में ज्यादा भराव कर सकेंगे। इससे सवाईमाधोपुर और दौसा जिले में पेयजल सप्लाई की जा सकेगी। जलदाय विभाग इसके लिए प्लानिंग कर रहा है। वहीं, दूसरे फेज में 200 एमयूएम भराव क्षमता और बढ़ाई जाएगी।
यह वीडियो भी देखें
बांध- पानी भराव (प्रतिशत में)
राणा प्रताप सागर- 94.93
कोटा बैराज- 97.09
जवाहर सागर- 83.19
माही बजाज सागर- 58.30
बीसलपुर- 64.35
गलवा- 39.20
टोरडीसागर- 94.41
मोरल- 85.25
पार्वती- 60.32
गुढा- 74.76
जयसमंद- 41.84
सोमकला अम्बा 38.41
राजसमंद- 39.98
इन वर्षों में छलका बीसलपुर
बांध – 2004, 2006, 2014, 2016, 2019, 2022, 2024
No tags for this post.