भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आंतकी हमले की आशंका में मॉक ड्रिल

भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आंतकी हमले की आशंका में मॉक ड्रिल

भीलवाड़ा। भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के हालात के बाद एक माह के दौरान तीसरी बार सोमवार शाम पांच बजे मॉक ड्रिल कर जिला प्रशासन ने शहर की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था परखी। इस बार प्रशासन ने पुलिस व रेलवे की मदद से रेलवे स्टेशन पर आंतरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल की। 

करीब 40 मिनट की मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नागरिक आपदा प्रबंधन की टीम सक्रिय नजर आई। मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे स्टेशन पर आंतकी हमला होने एवं कइयों के घायल होने की सूचना के बावजूद रेलवे पुलिस के कर्मियों के बिना हथियार मौके पर पहुंचने और चिकित्सा विभाग की तरफ से पर्याप्त एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं करने पर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने नाराजगी जताई।

भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला, बम बलास्ट में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना शाम पांच बजे जिला कलक्ट्रेट व पुलिस नियंत्रण कक्ष में मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन ने थाना पुलिस के साथ सभी विभागों को अलर्ट कर दिया। देखते ही देखते सरकारी विभागों के वाहन रेलवे स्टेशन की तरफ दौड़ पड़े।

नगर निगम की दमकल,रेलवे व आरपीएफ पुलिस थानों की टीमें तुरंत मौके पर आ गईं। यहां रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर मौजूद उदयपुर-हरिद्धवार ट्रेन के यात्रियों को अलर्ट किया। भगदड़ ना मच जाए, इसके लिए रस्सों के जरिए भीड़ को नियंत्रित किया। होली डे स्पेशल का ठहराव भी इस दौरान प्लेटफार्म पर रहा।

दमकल ने पानी की बौछारे ट्रेन पर की। पुलिस के विशेष कमांडों ने प्लेटफार्म को घेर लिया। संदिग्धों के साथ मुठभेड का काल्पनिक खाका भी खींचा गया। इस दौरान कमांडों ने छह राउंड फायर किए और छह संदिग्ध जनों को पकड़ा। बम ब्लास्ट में कथित रूप से घायल हुए चार यात्रियों को नागरिक आपदा प्रबंधन की टीम ने स्ट्रेक्चर के जरिए उपचार के लिए भिजवाया। जबकि तीन अन्य का वहीं प्राथमिक उपचार करवाया गया। यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई।

जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव व एडीएम ओपी मेहरा भी मौके पर आ गए। पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई व मनीष बडगुर्जर के साथ ही कोतवाली प्रभारी गजेन्द्र सिंह नरूका, भीमगंज थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ व सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर की सर्विस रिवाल्वर हाथों में आ गई और सभी एक्शन मोड में आ गए। सशस्त्र पुलिस कर्मियों ने प्लेटफार्म के सभी कक्षों की तलाशी ली। रेलवे स्टेशन अधीक्षक रमेश विजयवर्गीय, आरपीएफ प्रभारी रेखा गुर्जर, रेलवे चौकी प्रभारी राममूर्ति भी मय स्टाफ के मुस्तैद नजर आए। सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी भी मेडिकल टीम के साथ आए।

कलक्टर संधू व एसपी यादव ने बताया कि आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल की गई है। इस दौरान अधिकांश विभाग सतर्क नजर आए। जो कमियां सामने आई, उन्हें दूर करने के निर्देश संबंधित विभाग को दे दिए हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *