सिरसा के तहसीलदार सस्पेंड पर MLA सेतिया रात को फिर:कहा-चंडीगढ प्रशासन को भेजी थी शिकायत, करीबियों ने समझौता में की डील

सिरसा के तहसीलदार सस्पेंड पर MLA सेतिया रात को फिर:कहा-चंडीगढ प्रशासन को भेजी थी शिकायत, करीबियों ने समझौता में की डील

सिरसा के तहसीलदार सस्पेंड होने के बाद सोमवार रात को सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया फिर लाइव आए और बोले कि यह रिश्वत लेने वाले अफसरों के लिए उदाहरण है। यह भी कहा कि बाज आ जाओ, नहीं तो नतीजे आपके सामने हैं। इस धार्मिक नगरी में कई अफसर ऐसे बैठे है, जो रिश्वत के बिना काम नहीं करते। विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि तहसीलदार से पिछले सात से आठ माह से कुछ दस्तावेज मांगे थे कि उनके काम से जुड़ें। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर रात को लगाया और दिन में सरकार ने उस पर संज्ञान लेते हुए सस्पेंड कर दिया। इस बारे में चंडीगढ प्रशासन को भी शिकायत की थी। उन्होंने करीबियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसके नाम का गलत इस्तेमाल किया तो वह उनको त्यागने पर मजबूर होंगे। वहीं, तहसीलदार भुवनेश कुमार सोमवार सुबह वीडियो का पता चलने के बाद तहसील कार्यालय में नहीं पहुंचे। हर किसी का फोन भी नहंीं ठा रके ऐसे में आमजन कार्यालय के बाहर चक्कर काटते दिखे। अब जिला प्रशासन की ओर से मामले पर संज्ञान लिया जा सकता है। डीआरडीओ से माध्यम से मामले की जांच करवाई जाएगी। यह एक नया उदाहरण, कुछ खून चूसने वाले अफसर बैठे हैं : सेतिया विधायक गोकुल सेतिया फेसबुक अकाउंट पर दिए बयान में बोले कि नमस्कार साथियों। मुझे अभी सूचना मिली है कि जिस तहसीलदार की रात को वीडियो डाली थी, उसके संस्पेशन ऑर्डर आ चुके हैं। सस्पेंशन हो गया है। एक ये उदाहरण है कि सिरसा के अंदर मेरी धार्मिक नगरी में जो लोगों का खून चूसने वाले अफसर बैठे हैं। जो बिना रिश्वत के काम नहीं करते। उनके लिए एक ये उदाहरण है। बाज आ जाओ, नहीं तो नतीजा आपके सामने हैं। कागज इसने मुझे उपलब्ध नहीं करवाए सेतिया बोले कि इस वीडियो बनाने का सबसे महत्वर्पूण जो मकसद है कि मैं पिछले सात-आठ महीनों से इस तहसीलदार को ये लेटर लिख रहा था कि मुझे कुछ दस्तावेज चाहिए, वो उपलब्ध नहीं करवाए, जिससे पता चल सके कि यह किस प्रकार से काम कर रहे हैं। इस आदमी ने वो कागज मुझे उपलब्ध नहीं करवाए। इसके बाद कार्रवाई शुरू की और होम सेकटरी मैडम को शिकायत की और उनसे बात भी की। इतनी बढिया ऑफिसर मैंने जिंदगी में पहली बार देखी है। मैं उनका तहदिल से शुक्रिया करता हूं। उन्होंने यह आदेश जारी किए है। इसके बावजूद यह कहता रहा कि दो दिन देता हूं और तीन दिन में देता हूं। हर बार टाल देते थे। देखो सात-आठ महीने मुझे पहले हो गए। इस बीच ये कम से कम 200 लोगों के पास गए थे, ताकि पीछा छूट सकें। उसके बीच ये वीडियो मैं खासकर उन साथियों के लिए बनाया रहा हूं, जिन्होंने पांच साल लोगों यह बातें कहीं। मेरे ही साथियों ने इसी तहसीलदार से पैसे की डिमांड की सेतिया बोले कि मुझे पता लगा कि मेरे ही साथियों ने इसी तहसीलदार से पैसे की डिमांड करी कि हम सेटलमेंट करवा देंगे। आप यस करो। इतने पैसों में। ये मेरे उन साथियों के लिए है, बाज आ जाओ। अगर मैं चाहता था तो सारे प्रुफ संदिग्ध रख सकता था, जो मैंने रात को डाले थे और सेटलमेंट कर सकता था। लेकिन मुझे हराम के पैसे का एक पैसा नहीं चाहिए। मैं अपना काम करना चाहता था और सिरसा की जनता सर्वोपरि है। मेरे नाम का इस तरह मिसयूज ही कर देते विधायक सेतिया बोले कि लोगों ने मेरे नाम पर बीच में पैसों की बात की है तो मैं उनको कहना चाहता कि मैं आपका व आपके परिवार का धन्यवादी जरूर हूं कि आपने मेरी चुनाव में मदद की है। अगर मेरे नाम का इस तरह मिसयूज किया गया। हां एक इच्छा होती है कि हमारा आदमी कुछ बन बनें। इसका मतलब ये नहीं कि अपने ही मेरे पास का मिस्यूज करे या बदनाम करने का काम करे। मैं इस वीडियो को रख सकता था। इसको दिखाकर कुछ भी कर सकता था। लेकिन मेरी ऐसी घटिया राजनीति में है। सेतिया बोले कि इसलिए मेरे बारे में अलर्ट रहे कि मुझे जो प्रण लिया है। अगर मुझे अपने साथियों को भी छोड़ना पड़े तो मैं त्यागूंगा। इसके साथ-साथ कुछ दिन पहले आपने सुना था कि एक मेरा दोस्त या मित्र, जिसे मैं उसे भाई मानता है। उसने भी मेरा नाम लेकर पुलिस थाने में फोन कर दिया और कहा कि मैं गोकुल सेतिया बोल रहा हूं और किसी बंद को छुड़वाना है। इसका पता चलते ही मैंने लाइव आकर सब कुछ बताया था। अब भी मुझे लगा कि मेरे नाम से पैसे मांग रहे हैं और सेटलमेंट कराने के लिए। इज्जत के लिए सिरसावासियों के लिए राजनीति करता है सेतिया विधायक सेतिया बोले कि अब तो समझो पानी नाक के ऊपर से बह गया। ठीक है, मैंने जो शिकायत डाली, उस पर प्रशासन व चंडीगढ प्रशासन ने सस्पेंड करने का काम किया। और ये एक नई शुरूआत है हमारे इलाके के लिए और साफ-सुथरी राजनीति के लिए। गोकुल सेतिया पैसे के लिए नहीं, इज्जत के लिए सिरसावासियों के लिए राजनीति करता है और राजनीति में आया है। अगर पैसा कमाना होता हो तो घर से इतने सालों से फूंक-फूंककर धुरंधर, जो अरबपति है सामने, उनसे लड़ नहीं पाता। जय हिंद।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *