गोरखपुर में लापता छात्रा बेसुध हाल में मिली…गले पर लगा अजीबोगरीब मोहर और हुलिया बता रहे है अनहोनी की आशंका

गोरखपुर में लापता छात्रा बेसुध हाल में मिली…गले पर लगा अजीबोगरीब मोहर और हुलिया बता रहे है अनहोनी की आशंका

गोरखपुर में एक अजीबोगरीब घटना हुई है, यहां बीते दो जुलाई को चौरीचौरा इलाके के पंसरही गांव की एक नाबालिग छात्रा सरैया चौराहे से संदिग्ध हालात में गायब हो गई थी। परिजन और पुलिस दोनों तलाश रहे थे इसी बीच म छात्रा टेल्हनापार गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास अर्धविक्षिप्त स्थिति में मिली। इसी बीच उसी गांव के एक युवक ने उसे देखकर पहचान लिया और घर पहुंचाया।

गायब लड़की कुछ इस हाल में मिली, सकते में आए परिजन

घर पहुंचते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, महिला पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ की लेकिन छात्रा एक तरह से शून्यता की स्थिति में थी जिससे कुछ विशेष पूछताछ नहीं हो पाई। लड़की आज जब मिली तो उसका हुलिया पूरी तरह बदला हुआ था। छात्रा के बाल कटे थे और स्कूल ड्रेस की जगह दूसरा कपड़ा पहने थी। इतना ही नहीं बल्कि उसे सिंदूर भी लगा था और गर्दन पर कटे के निशान के साथ ही गर्दन पर ही कोई अजीबोगरीब मोहर का ठप्पा लगा था।

बेसुध छात्रा से पुलिस नहीं कर सकी पूछताछ, वन स्टाप सेंटर भेजा गया

छात्रा से पूछताछ कर जांच के लिए उसके द्वारा बताए गए स्थानों पर लेकर गई, लेकिन वहां पहुंचने के बाद छात्रा बेहोशी की ही हालत में थी। उसके पास कागज का कुछ पन्ना भी मिला है। उस पर तंत्र-मंत्र से संबंधित कुछ लिखा हुआ है। पुलिस ने उसे वन स्टाप सेंटर भेज दिया है। CO चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया किन
छात्रा के मिलने के बाद उससे पूछताछ कर जानकारी ली गई है। वह कुछ बता पाने में पूरी तरह असहज हो रही है मामले की जांच की जा रही है। जांच में मिलने वाली जानकारी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *