मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कम से कम छह श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा बैठे हैं। यह घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर उस समय हुई, जब कालका मेल एक्सप्रेस तेज रफ़्तार से गुजर रही थी।
मौजूद जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु चोपन से आए थे और प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर रुकी ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्म नंबर 3 की ओर बढ़ रहे थे। तभी बिना रुके गुजर रही कालका-बंधु ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। चश्मदीदों का कहना है कि हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
बता दें कि ये श्रद्धालु वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा के पावन स्नान के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे अधिकारी, जीआरपी और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, श्रद्धालुओं ने फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल न करते हुए सीधे ट्रैक पार करने का प्रयास किया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। वहीं, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की अतिरिक्त टीम मौके पर तैनात कर दी गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए उपायों पर विचार किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि इस दुर्घटना के बावजूद, चुनार जंक्शन पर रेल यातायात सुचारु रूप से जारी है। अधिकारी हालात पर नज़र बनाए हुए हैं और अगले अपडेट का इंतज़ार है।


