मंत्री किरोड़ी बोले- कांग्रेस-भाजपा की जब्त करवाई थी जमानत:तो पार्टी ने मुझे निकाल दिया था; खुली जनसुनवाई करता हूं, लेकिन कई मंत्री तो जनता से मिलते ही नहीं

मंत्री किरोड़ी बोले- कांग्रेस-भाजपा की जब्त करवाई थी जमानत:तो पार्टी ने मुझे निकाल दिया था; खुली जनसुनवाई करता हूं, लेकिन कई मंत्री तो जनता से मिलते ही नहीं

दौसा में संत सुंदरदास पैराडाइज के पास चल रहे डेयरी प्रीमियर लीग के समापन कार्यक्रम में बीती रात कृषि मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा शामिल हुए। उन्होंने कहा- छोटे भाई (जगमोहन मीणा) के चुनाव के बाद इतने बडे कार्यक्रम में पहली बार आया हूं। यदि यह टीम उपचुनाव में मेरे साथ नहीं लगती को जमानत जब्त हो जाती। इस टीम की मेहनत का ही परिणाम है कि हमारी इज्जत रह गई। मंत्री ने कहा- दौसा ने मेरी और मेरे परिवार की हमेशा इज्जत रखी है। एक बार निर्दलीय चुनाव लडा तो कांग्रेस-भाजपा की जमानत जब्त करवा दी थी। चुनाव में हार-जीत के मौके तो आते रहते हैं, इसलिए दौसा के लोगों ने मेुझ पर उप वक्त एहसान किया जब पार्टी ने मुझे निकाल दिया था। अभी मैं एयरपोर्ट पर खुली जनसुनवाई करता हूं, लेकिन कई मंत्री तो जनता से मिलते ही नहीं। वो भाजपा के नहीं, कांग्रेस के मंत्री थे। जो भी व्यापारी किसान को लूटेगा, वो जेल की हवा खाएगा
मंत्री ने कहा- मैंने देश में एक नई खोज की है, शायद दुनिया में भी वह पहली हो कि किसान को कैसे नकली खाद-बीज बेचा जाता है। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि खाद, बीज और पेस्टिसाइड भी नकली आता है। मैंने पिछले कुछ ही महिनों में करके दिखा दिया कि जो भी व्यापारी किसान को लूटेगा, वो जेल की हवा खाएगा। वह खुले में नहीं घूम सकता। किसान के खेत में जहर डाला जाए, नकली खाद दिया जाए, ऐसा कतई स्वीकार नहीं करूंगा। मिलीभगत करने वाले कई अधिकारियों को भी सस्पेंड किया है। जब तक तन में प्राण, अन्याय बर्दाश्त नहीं करूंगा
मंत्री ने कहा- ​कांग्रेस राज में पेपर लीक से बने 72 थानेदार जेल की हवा खा रहे हैं। उस वक्त मेरा साथ देने वाले सभी युवाओं का आभारी हूं कि मुझे ताकत दी। राज बदलने के बाद पेपर लीक करने वाले जेल में हैं। चाहे वो आरपीएससी मेंबर हो, थानेदार या फिर छुटभैया नेता। युवाओं के साथ ठगी करने वालों को खुले में नहीं घूमने देंगे। जब तक मेरे तन में प्राण हैं, तब तक अन्याय बर्दाश्त नहीं कर सकता। किरोडी ने चुटकी लेते हुए कहा- सोशल मीडिया पर मेरे और मोदी के खिलाफ कमेंट डालने वाले नेताओं को लाल बहादुर शास्त्री और सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसा बनना चाहिए। युवाओं के हक के लिए हमेशा खडा रहूंगा
उन्होंने कहा- किसान अ​हर्निंश भाव से कडाके की ठंड में भी फसल पैदा करके देश की जनता का पेट भरता है। मैं खुशकिस्मत हूं कि उन किसानों के महकमें का मंत्री बना हूं। मैंने तय किया था किसानों के हित में आमूलचूल परिवर्तन कर दूंगा। पिछले 5 साल में आपने देखा, पेपर लीक समेत युवाओं का कोई भी मुद्दा आया हो मैं युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा खडा रहा हूं। जिले की जनता के लिए कोई काम पडेगा तो आधी रात को भी तैयार रहूंगा। किरोड़ी ने कहा- हम सब गांव के रहने वाले हैं और किसान के बेटे हैं। हमारे मां-बाप बहुत मेहनत-परिश्रम के बाद आपके सपनों को पूरा करते हैं। लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया था कि युवा समाज, जनता और देश में कुछ भी परिवर्तन ला सकता है। युवा पीढी देश का भविष्य है। इसलिए अनुशासन के साथ मेहनत कर जीवन को सफल बनाओं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *