Metro in Dino X Review: आदित्य-सारा की ‘मेट्रो इन दिनों’ को देख जनता हुई खुश या निराश? देखने जाने से पहले पढ़ें रिव्यू

Metro in Dino X Review: आदित्य-सारा की ‘मेट्रो इन दिनों’ को देख जनता हुई खुश या निराश? देखने जाने से पहले पढ़ें रिव्यू

Metro in Dino X Review: काजोल की फिल्म मां और अक्षय कुमार की कन्नप्पा को कड़ी टक्कर देने के लिए फिल्म मेट्रो इन दिनों आज यानी 4 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अच्छी खासी स्टारकास्ट मौजूद है। ऐसे में फिल्म का पहले दिन का पहले शो पर जनता का रिएक्शन आ गया है। आइये जानते हैं फिल्म को देखकर आए लोगों ने इसके बारे में क्या कहा…

मेट्रो इन दिनों पर जनता के आए रिव्यू (Metro in Dino Twitter Review)

फिल्म ‘मेट्रो इन दिनो’ साल 2007 में आई फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो (Life In Metro) का सीक्वल है। मेट्रो इन दिनों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ”ये फिल्म दिल को छू लेने वाली और बेहतरीन तरीके से शूट की गई फिल्म है। सभी स्टार्स की एक्टिंग शानदार है।” दूसरे ने लिखा, “मेट्रो इन दिनो एक फील गुड फिल्म है रेटिंग 4 स्टार।” तीसरे ने लिखा, “ये एक खूबसूरत फिल्म हैं इसमें प्यार, दिल टूटना और फिर जुड़ना एक जबरदस्त फ्रेम में सेट किया गया है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बेहतरीन इमोशनल स्टोरी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “फिल्म में अनुराग बसु का काम नहीं है सर्वश्रेष्ठ।”

मेट्रो इन दिनों की कहानी है बेहद शानदार (Metro in Dino Story)

बता दें, फिल्म ‘मेट्रो इन दिनो’ सच्चे प्यार की तलाश, शादीशुदा जोड़े में बढ़ती दूरियों के बारे में है। मेट्रो… इन दिनों में डिजिटल युग में प्‍यार को लेकर लोगों के बदलते नजरिए को बेहद शानदार तरीके से दिखाया गया है। वहीं, इस बार जो अभी तक देखने को मिला है उसे देखकर फिल्म पर दर्शकों का अच्छा रिएक्शन आ रहा है। देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाती है। 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *