निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों द्वारा प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में छबील लगाई। सचिन नारंग ने बताया कि प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में आने जाने वाले राहगीरों के लिए छबील लगाई गई। इस अवसर पर अमृत वेला प्रभात सोसायटी की नवनियुक्त महिला अध्यक्ष सुनीता कटारिया ने बताया कि अमृत वेला प्रभात सोसायटी हमेशा ही धर्म और समाज सेवा कार्यों में आगे रहती है। इस मौके पर सुनीता कटारिया, गीता, कल्पना भारद्वाज, सतीश हांडा, महंत शिवराम दास, अजय ग्रोवर, मानव पाठक मौजूद थे।
No tags for this post.