मऊ के चन्दन की दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों मे मौतः शव को घर वापस लाने की मांग

मऊ के चन्दन की दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों मे मौतः शव को घर वापस लाने की मांग

Mau news: परिवार के भरण पोषण के लिए सात समुंदर पार कमाने गए मऊ जिले एक छोटे से गांव के एक युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। युवक के मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। अब परिजन शव को घर वापस लाने की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने मऊ प्रशासन के साथ ही घोसी सांसद राजीव राय से भी गुहार लगाई है।

पूरा मामला कोपागंज थाना क्षेत्र के बाबूपुर उर्फ शाहुपुर गांव का है। यहां के रहने वाले 26 वर्षीय चन्दन कुमार पुत्र मोतीलाल राजभर बीते 7 मई 2025 को मुम्बई के एक एजेंट के माध्यम से दुबई में स्टील फिक्सर का काम करने गया था। मृतक के पिता ने बताया कि 16 जून को मेरे बेटे से पुरे परिवार की बात हुई थी और उसके बाद उसका फोन बंद हो गया और फिर 3 जुलाई को उस एजेंट द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आपके बेटे चन्दन की मौत हो गई‌ है।

मौत की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को घर लाने के लिए घोसी सपा सांसद राजीव राय से भी मिला है।

दुबई कमाने गया था चन्दन कुमार

चन्दन कुमार बीते 7 मई 2025 को दुबई कमाने गया था। चन्दन की शादी 2021 में ज्योति राजभर से हुई थी। चन्दन की दो बेटे हैं पहला किशन ( 2 वर्ष), दूसरा करण ( 9 माह ) के हैं। जिनके सर से पिता का साया उठ गया। वहीं पति चन्दन कुमार की मौत के बाद पत्नी ज्योति का रो-रोकर बुरा हाल है।

मां और पत्नी ने लगाई गुहार

बेटे के शव के लिए मां और पत्नी का कहना है कि हम सब शव की प्रतीक्षा में हैं। यह पता नहीं चल रहा है कि शव कब तक घर आएगा। घर के कमाऊ पुत्र की मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं मृतक चन्दन कुमार की मां ने कहा कि उन्हीं की कमाई से पूरे परिवार का भरण पोषण होता था।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *