अहमदाबाद शहर के दक्षिण पश्चिम जोन के मक्तमपुरा वार्ड में जुहापुरा इलाके में दो अवैध निर्माणों को महानगरपालिका (मनपा) के एस्टेट विभाग की टीम ने कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच ढहा दिया। 4 हजार वर्गफीट में बना था
मनपा के अनुसार सोनल चार रास्ता के निकट चार हजार वर्गफीट क्षेत्र में जुबेदा हाउस बनाया गया था। स्थानीय पुलिस सूत्रों के तहत सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करते हुए इलाके के कुख्यात आरोपी नजीर वोरा की ओर से इसे बनाया गया था। नजीर वोरा पर हत्या, अपहरण,मारपीट सहित 29 मामले दर्ज हैं।इसके अलावा मनपा की टीम ने जुहापुरा की एहसान पार्क सोसाइटी में 1800 वर्ग फीट क्षेत्र में बने निर्माण को वेजलपुर पुलिस की मदद से ध्वस्थ कर दिया। इन अवैध निर्माणों को लेकर कब्जेदारों को पहले ही नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद मंगलवार को मनपा ने इन्हें तोड़ दिया।
No tags for this post.