अंतिमयात्रा में साधु-संतों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
जामनगर. शहर में िस्थत पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत अखिलेश्वरानंद का निधन हो गया। उनकी अंतिमयात्रा में साधु-संतों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
महंत अखिलेश्वरानंद के शिष्य ने नागनाथ चार रास्ता के पास आदर्श श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया। जामखंभालिया स्थित फुलेलिया हनुमान मंदिर के महंत भास्करानंद ने बताया कि 13वें दिन 24 मार्च को दोपहर 12 बजे भंडारा का आयोजन किया जाएगा। ब्रह्मानंद धाम छापरड़ा के महंत मुक्तानंद बापू भी इस भंडारे में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।