अमरोहा में पांच माह पहले सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 16 वर्षीय मदरसा छात्र अब्दुस समद की उपचार के दौरान मौत हो गई। वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती था, जहां उसकी आंतों में लगी गंभीर चोट का इलाज चल रहा था। मंगलवार को घर पर ही उसका निधन हो गया। यह हादसा 27 मई की दोपहर नौगावां सादात थाना क्षेत्र में अमरोहा-मंडी धनौरा मार्ग पर हुआ था। इस दुर्घटना में दो अन्य मदरसा छात्रों मोहम्मद फैजी और अरसलान की मौके पर ही मौत हो गई थी। अब्दुस समद और अबुजर गंभीर रूप से घायल हुए थे। शहर के मोहल्ला तलवार शाह नई बस्ती निवासी मोहम्मद फैजी, मोहल्ला अफगानान निवासी अरसलान, मोहल्ला हक्कानी निवासी अब्दुल समद और मोहल्ला सराय कोहना निवासी अबुजर मदरसा जामा मस्जिद में एक साथ पढ़ते थे। हादसे वाले दिन चारों छात्र अरसलान की बाइक पर सवार होकर मदरसा से धनौरा रोड स्थित एक बाग में ट्यूबवेल पर नहाने जा रहे थे। बताया गया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। मृतकों के परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शवों को सुपुर्देखाक कर दिया था। अब्दुस समद की सेहत तभी से लगातार खराब चल रही थी। आंतों में गंभीर चोट के कारण परिजन उसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज करा रहे थे, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। अंततः मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने उसका भी पोस्टमॉर्टम कराए बिना शव को सुपुर्देखाक कर दिया है।


