मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड चेयरमैन से कहा-तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी:इंस्टाग्राम पर डायरेक्टर को भी धमकाया; RSS के पथ संचलन का किया था स्वागत, उज्जैन में FIR

मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड चेयरमैन से कहा-तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी:इंस्टाग्राम पर डायरेक्टर को भी धमकाया; RSS के पथ संचलन का किया था स्वागत, उज्जैन में FIR

मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सनवर पटेल और वक्फ बोर्ड के डायरेक्टर फैजान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले में उज्जैन की महाकाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। दरअसल, पिछले माह उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पथ संचलन का निकाला था। जिसका मंच से सनवर पटेल और फैजान खान ने स्वागत किया था। इसी बात से नाराज होकर 2 अलग-अलग लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका सिर कलम करने की धमकी दी थी। जिसमें लिखा था कि तू है तुम्हारी जिंदगी में मुनाफिक हो। इंशा अल्लाह कल मुस्लिम मेजोरिटी आएगी और सबसे पहले तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी। धमकी मिलने के बाद पिछले माह 11 अक्टूबर को फैजान खान ने महाकाल थाने में आवेदन देकर धमकी देने वाले ताज अंसारी और मो. फैजल खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। महाकाल थाना पुलिस ने आवेदन के बाद एक माह तक जांच की और 9 नवंबर को दोनों के खिलाफ धारा 296, 351 (3), 351 (4) बीएनएस की धारा में मामला दर्ज किया है। पथ संचलन पर फूल बरसाने और स्वागत से नाराज थे
वक्फ बोर्ड के डायरेक्टर फैजान खान ने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष पूरे होने पर 5 अक्टूबर 2025 को प्रदेश भर में निकले वाले पथ संचलन के स्वागत करने के लिए हमने वक्फ बोर्ड के सदस्यों को कहा था। हमने उज्जैन में सामाजिक सद्भाव को कायम रखने के लिए तोपखाना में मंच लगाकर पथ संचलन का स्वागत किया था। उक्त स्वागत का वीडियो जब हमने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया तो उसके बाद से निरंतर हमें कुछ कट्टरपंथियों द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। अश्लील और अशोभनीय कमेंट कर अपमानित किया जा रहा है। जिससे हमें जान का खतरा है। हमारे मान-सम्मान को ठेस पहुंच रही थी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *