उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नए साल के पहले ही दिन दहल गई है। लखनऊ के एक होटल में परिवार के पांच लोगों की हत्या हो गई है। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि परिवार का बेटा ही है। इस हत्या की घटना से पूरा लखनऊ सिहर गया है। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटे ने ही परिवार के पांच लोगों (मां और चार बहनों) को मौत के घाट उतारा है।
आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में आरोपी ने कारण बताए हैं जिनकी वजह से उसने सभी की हत्या की है। इस वीडियो में आरोपी लखनऊ पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खास गुजारिश करता दिख रहा है।
No tags for this post.