जिंदगी के 5 साल खोए, अब खुद को नहीं पहचानती:UPSC एस्पिरेंट का वीडियो वायरल; यूजर ने कहा-कभी हंस भी लेता हूं कि लोग जला न दें

जिंदगी के 5 साल खोए, अब खुद को नहीं पहचानती:UPSC एस्पिरेंट का वीडियो वायरल; यूजर ने कहा-कभी हंस भी लेता हूं कि लोग जला न दें

UPSC एस्पिरेंट मानवी श्रीवास्‍तव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मानवी बता रही हैं कि जिंदगी के 5 साल यूपीएससी की तैयारी ने उनके साथ क्‍या किया है। वीडियो में उन्‍होंने कहा- सब कहते हैं कि तैयारी के दौरान सब छोड़ दो। दोस्‍त छोड़ दो, घूमना-फिरना छोड़ दो, मैंने भी वही किया। पर अब उसका असर मुझ पर दिख रहा है। मानवी कहती हैं, ‘इस अकेलेपन और मानसिक संघर्ष में मैंने खुद को खो दिया है। अब मुझे तैयारी छोड़कर कॉर्पोरेट में वापस जाना है। पर मुझे अपना रिज्‍यूम बनाना भी मुश्किल लग रहा है। लग रहा है जैसे मैं खुद को जानती ही नहीं।’ ‘मैंने अपनी पूरी जवां उम्र इसे दे दी। खुद को दुनिया से काट लिया। जन्मदिन, दोस्‍त, मुस्कान, सब कुर्बान कर दिए। अब खुद के बारे में लिखने का मौका आया तो मैं एक लाइन भी खुद के बारे में नहीं लिख पा रही। जैसे मैंने अपना पूरा आत्‍मविश्‍वास खो दिया है।’ उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्‍टूडेंट्स से मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि अपने सपनों के लिए खुद को सबसे अलग कर रहे हैं, तो मत भूलिए कि खुद को खोना नहीं है। जब यह सब खत्म होगा, तब आपको खुद की सबसे ज्‍यादा जरूरत होगी। उनके इस वीड‍ियो पर कई यूजर्स ने अपने अनुभव भी शेयर किए हैं-
एक यूजर ने लिखा, ‘जो इस दौर से गुजरता है, वही असली दर्द समझ सकता है।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘4 असफल अटेम्‍प्‍ट्स के बाद, हां, UPSC ने मुझे भी बदल दिया। इसने मेरे शौक, शरीर और दिमाग को खत्म कर दिया।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘जो कुछ तुमने कहा, वो हर UPSC अभ्यर्थी की कहानी है। बहुत निजी और सच्चा लगा।’ एक और ने लिखा- ‘तैयारी ने मुझे भयानक डिप्रेशन में डाल दिया है। जैसे अंदर से मर चुका हूं। कभी-कभी हंस लेता हूं कि लोग जला न दें।’ कई यूजर्स ने उन्हें धैर्य बनाए रखने की भी सलाह दी। मानवी का यह संदेश 6.4 हजार से भी ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है। ————— ये खबरें भी पढ़ें… ब्रह्मस्फुटसिद्धांत से मैथ्‍स के नियम सीखेंगे बच्‍चे: NCERT कक्षा 7 की किताब में जुड़े ब्रह्मगुप्‍त; डायरेक्‍टर सकलानी ने कहा- सही इतिहास जानना जरूरी NCERT की कक्षा 7 की नई किताबों में गणित के नियम सिखाने के लिए भारतीय गणितज्ञों के योगदान जोड़े गए हैं। हाल ही में जारी गणित की किताब Ganit Prakash में बीजगणित, पूर्णांक जैसे टॉपिक्‍स आचार्य ब्रह्मगुप्त के फॉर्मूले से सिखाए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *