उत्तराखंड में इस बार वीकेंड के दौरान सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला। गाड़ियों का सैलाब सड़कों पर देखने को मिला है। उत्तराखंड के कई फेमस जगहों पर पर्यटक भी पहुंचे है। हालांकि पर्यटकों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा है। राज्य के कई इलाकों में घंटों लंबा जाम देखने को मिल रहा है।
देहरादून, ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी, हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर, कॉर्बेट जैसे कई इलाकों में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कई किलोमीटर तक लंबा जाम इन दिनों देखने को मिल रहा है। रामनगर से लेकर जिम कॉर्बेट तक की सड़क पर भी 21 किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिल रहा है। पर्यटन सीजन की अब तक शुरुआत भी नहीं हुई है, मगर ट्रैफिक जाम लगातार लगा हुआ है। पुलिस और पर्यटन विभाग पर लगातार कई सवाल खड़े हो रहे है।
उत्तराखंड में रविवार आठ जून को सबसे लंबा जाम देखने को मिला है। ये जाम रामनगर से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जाने वाली सड़क पर लगा रहा। जानकारी के मुताबिक लगभग 21 से 22 किलोमीटर लंबा ये जाम लगा रहा। इस कारण लोगों को 10 से 12 घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा था। जाम खुलवाने के लिए पुलिस लगातार कोशिश करती रही। पुलिस को भी इस जाम को हटाने में काफी मुश्किल हुई है।
जाम में फंसे रहे पर्यटक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामनगर से 17 किलोमीटर दूर गर्जिया माता मंदिर पर भी भक्तों की लाखों की भीड़ देखने को मिली थी। श्रद्धालुओं ने गाड़ियों के अलग अलग जगह पर खड़ा कर दिया था। ऐसे में अन्य गाड़ियों के लिए वहां से निकलना काफी मुश्किल हो गया। इस कारण काफी जाम लग गया। इस दौरान हरिद्वार से ऋषिकेश में भी लंबा जाम देखने को मिला। इस दौरान देहरादून-मसूरी वाले रोड़ पर भी लंबा जाम लगा रहा।
बता दें कि उत्तराखंड में कई सड़कों पर सिंगल रोड है। ऐसे में वीकेंड पर जाम की समस्या हो रही थी। कई पर्यटक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। लगातार भीड़ और जाम के कारण अब पर्यटक परेशान होने लगे है। लोगों का कहना है कि इतना अधिक जाम उन्होंने कभी नहीं देखा है। लोगों को जल्दी जाम से राहत नहीं मिल रही है।
No tags for this post.