बेटी की हत्या करने वाले सहित तीन के लाइसेंस निलंबित:तीन दिनों में 16 शस्त्र लाइसेंस निलंबित, लगातार चल रहा है अभियान

बेटी की हत्या करने वाले सहित तीन के लाइसेंस निलंबित:तीन दिनों में 16 शस्त्र लाइसेंस निलंबित, लगातार चल रहा है अभियान

आजमगढ़ जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने और लोक शांति बनाए रखने के लिए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले शस्त्र लाइसेंस धारकों के लाइसेंस निलंबित किए हैं। जिन शस्त्र धारकों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। उनमें देवगांव थाना क्षेत्र में अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी का भी लाइसेंस शामिल है। जिन लोगों के साथ लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। उनमें नीरज कुमार सिंह थाना देवगांव पिस्टल, आजम खान थाना बिलरियागंज रिवाल्वर और अफरोज अहमद थाना फूलपुर पिस्तौल का लाइसेंस है जिसे जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने निलंबित किया है। ये विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे। इस मामले की जांच भी कराई गई थी। इसके साथ ही इन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमे भी दर्ज है। ऐसे में इनके कृत्यों से लोग शांति जन सुरक्षा और आम जन में भय की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। और उनके पास शस्त्र रहना जनहित में सही नहीं पाया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है। इस प्रकार अभी तक कुल मिलाकर 16 लाइसेंस निलंबित किया जा चुके हैं। लगातार की जा रही है निगरानी इस बारे में जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जिले में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। जिनके पास शस्त्र होने से जनमानस की सुरक्षा को खतरा है। उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जिले के निजामाबाद, सरायमीर और शहर कोतवाली, फूलपुर थाना क्षेत्र में अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिनके पास शस्त्र रहने से गंभीर खतरा हो सकता है। ऐसे में पुलिस को इन सभी की भी जांच कर कर उनके लाइसेंस निरस्त करने चाहिए। जिससे संभावित खतरे से बचा जा सके।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *