सरकारी अस्पताल में लाश छोड़कर भागे प्राइवेट हॉस्पिटल कर्मी:लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल का मामला, SKD हॉस्पिटल में तोड़ा था दम

सरकारी अस्पताल में लाश छोड़कर भागे प्राइवेट हॉस्पिटल कर्मी:लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल का मामला, SKD हॉस्पिटल में तोड़ा था दम

लखनऊ के कृष्णानगर स्थित निजी अस्पताल में सोमवार सुबह मरीज की मौत के बाद कर्मचारी शव को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में छोड़कर भाग गए। वहां लाश कई घंटे तक लाश लावारिस पड़ी रही। बाद में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ये था पूरा मामला सरोजनीनगर के रहने वाले 37 साल के कर्मवीर सिंह सोमवार सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकले, मगर रास्ते में उनकी तबीयत खराब हो गई। इस पर वह खुद ही इलाज के लिए सुबह करीब 8 बजे एसकेडी अस्पताल पहुंच गए थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, लेकिन निजी अस्पताल ने परिजनों को इसकी जानकारी देने के बजाय मौत को छिपाने की कोशिश की और शव को एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल भेज दिया। लोकबंधु अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टरों और स्टाफ ने जब लंबे समय तक स्ट्रेचर पर शव पड़ा देखा तो अस्पताल प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें निजी अस्पताल के दो कर्मचारी यूनिफॉर्म में स्ट्रेचर पर शव लाते और इमरजेंसी के बाहर छोड़कर भागते हुए दिखे। शव लगभग कई घंटों तक वहीं लावारिस पडा रहा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव की पड़ताल की, मृतक की जेब से मोबाइल फोन और आधार कार्ड मिला, जिससे उनकी पहचान हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। कर्मवीर के परिवार में पत्नी अंजू, बेटा युवराज और बेटी प्रज्ञा है। परिजनों ने निजी अस्पताल पर गंभीर लापरवाही और शव छुपाकर भेजने का आरोप लगाया है। इस संबंध में निजी अस्पताल से कई बार प्रयास के बाद भी संपर्क नहीं हो सका। अस्पताल ने एंबुलेंस का नंबर भी ट्रेस किया लोकबंधु अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज से उस एंबुलेंस का नंबर भी ट्रेस किया है, जिससे शव लाया गया था। नंबर पुलिस को सौंप दिया गया है। लोकबंधु अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि निजी अस्पताल के कर्मचारी लावारिस हालत में शव इमरजेंसी में छोड़कर गए थे। जानकारी होने पर पुलिस को बताया गया है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *