मकान मालिक के बेटे ने सिपाही की बेटी से की छेड़छाड़, विरोध करने पर पत्नी से की मारपीट

मकान मालिक के बेटे ने सिपाही की बेटी से की छेड़छाड़, विरोध करने पर पत्नी से की मारपीट

कानपुर के किदवईनगर इलाके में रविवार सुबह एक शर्मनाक घटना सामने आई। एक सिपाही की 12 साल की बेटी के साथ मकान मालिक के बेटे ने गलत हरकत की। जब बच्ची की मां ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उनसे मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया और मौके से भाग गया।

सिपाही की बेटी से की छेड़छाड़

घटना उस समय हुई जब सिपाही की पत्नी अपने बच्चों के साथ घर पर थीं। सिपाही इस समय जिले के बाहर ड्यूटी पर तैनात हैं। सुबह-सुबह मकान मालिक का बेटा विपिन सोनकर चुपचाप कूलर की तरफ से कमरे में घुस आया और चारपाई पर सो रही बच्ची से छेड़छाड़ करने लगा। बच्ची घबरा गई और जोर से चिल्लाने लगी।

आरोपी ने महिला के साथ की मारपीट

शोर सुनकर मां की भी नींद खुल गई। जब उन्होंने बेटी से पूछा तो उसने इशारे में चारपाई के नीचे छिपे विपिन को दिखाया। मां ने तुरंत विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और घायल कर दिया। इसके बाद वह घर की रेलिंग से कूदकर भाग गया।

महिला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और आरोपी विपिन सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। सिपाही की पत्नी और बेटी दोनों का मेडिकल चेकअप भी कराया गया है।

छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप में केस दर्ज

किदवई नगर थाने के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि सिपाही की पत्नी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बच्ची से छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसे सोमवार को जेल भेजा जाएगा।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *