कोडरमा में जमीन विवाद; पिस्टल लहराने वाला अरेस्ट:निर्माणाधीन जमीन पर पहुंचकर रोका काम, गोली मारने की दी धमकी, जांच में जुटी पुलिस

कोडरमा में जमीन विवाद; पिस्टल लहराने वाला अरेस्ट:निर्माणाधीन जमीन पर पहुंचकर रोका काम, गोली मारने की दी धमकी, जांच में जुटी पुलिस

कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में रविवार को जमीन विवाद को लेकर बड़ा हंगामा हो गया। रांची-पटना रोड पर एनएच-20 स्थित टीवीएस शोरूम के पीछे एक व्यक्ति ने खुलेआम पिस्टल लहराकर लोगों में दहशत फैला दी। पुलिस ने आरोपी गोपाल पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार चंदवारा थाना क्षेत्र के आरागारो निवासी राजेश यादव ने हाल ही में इसी जमीन को गोपाल पासवान के ही रिश्तेदारों से खरीदा था। राजेश यादव रविवार को इस प्लॉट पर मकान निर्माण का कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान अचानक गोपाल पासवान वहां पहुंचा और राजेश यादव से काम रोकने की बात कहने लगा। राजेश द्वारा इनकार करने पर गोपाल ने पहले बहसबाजी की और फिर खुलेआम गोली मारने की धमकी देते हुए अपनी जेब से पिस्टल निकाल ली। पिस्टल देखते ही मजदूरों में भगदड़ मच गई। पैंथर जवानों ने दिखाई सूझबूझ, आरोपी के हाथ से छीनी पिस्टल घटना की सूचना मिलते ही तिलैया थाना पुलिस हरकत में आ गई। पैंथर जवान तुरंत मौके पर पहुंचे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जवानों ने गोपाल पासवान को हाथ में पिस्टल लहराते हुए देखा। हालांकि उन्होंने बिना देर किए सूझबूझ का परिचय देते हुए उसके हाथ से पिस्टल छीन ली। पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रित कर निर्माण स्थल को सुरक्षित कराया। जवानों की तत्परता के कारण संभावित अनहोनी टल गई। पुलिस आरोपी को थाने ले आई, जहां उससे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। पिस्टल असली या नकली, पुलिस कर रही जांच तिलैया पुलिस इस मामले में अभी गहराई से जांच कर रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद चल रहा था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि गोपाल पासवान के हाथ से बरामद पिस्टल असली है या नकली। फोरेंसिक जांच के लिए इसे भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले पर विस्तृत जानकारी देना उचित नहीं होगा, लेकिन आरोपी के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *