भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने जापान मास्टर्स के पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और टूर्नामेंट के सातवें सीड लक्ष्य ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-13, 21-11 से हराया। यह मुकाबला 39 मिनट तक चला।
पहले गेम में लक्ष्य ने 8-5 की बढ़त बनाई थी। हालांकि तेह ने 10-9 की मामूली बढ़त ली, लेकिन ब्रेक तक भारतीय खिलाड़ी 11-10 से आगे रहे। इसके बाद 14-13 तक संघर्ष चला, जिसके बाद लक्ष्य ने लगातार सात अंक लेकर गेम 21-13 से जीत लिया। दूसरे गेम में शुरुआत से ही दबदबा
दूसरे गेम में लक्ष्य ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। वे 5-0 और फिर 11-3 से आगे रहे। इसके बाद उन्होंने 21-11 से मैच अपने नाम कर लिया। क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर के खिलाड़ी से भिड़ेंगे
क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन का सामना सिंगापुर के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन लो कियान यू से होगा। दिन के दूसरे मुकाबले में भारत के एच.एस. प्रणॉय डेनमार्क के रासमस गेम्के से भिड़ेंगे। ________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
बावुमा की कप्तानी में अबतक टेस्ट नहीं हारा साउथ अफ्रीका:कल से भारत के खिलाफ पहला मुकाबला; कोलकाता में 6 साल बाद टेस्ट की वापसी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, टॉस 9 बजे होगा। वहीं, दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद कोलकाता पुलिस ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है। पूरी खबर


