सांस की समस्या के पीछे के कारण जान लीजिए आप, ऐसे कर सकते हैं इसका उपचार

सांस की समस्या के पीछे के कारण जान लीजिए आप, ऐसे कर सकते हैं इसका उपचार

Breathing Problem: जब किसी को सांस लेने में दिक्कत आती है तो वे इसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इस के कारण आपको छाती में अकड़न, सांस फूलने की समस्या आदि हो सकती है। सांस लेने की समस्या को लोग हमेशा सोचते हैं इसके पीछे कारण गले के मार्ग में दिक्कत है लेकिन इसके पीछे कुछ गंभीर समस्या भी हो सकती है। आपकी इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए। ऐसे में आज हम जानेंगे की इसके पीछे के क्या कारण हो सकते हैं।

सांस की समस्या में होने वाले लक्षण : Symptoms of breathing problems

जब किसी को सांस लेने में समस्या आती है तो उससे पहले कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं जिसमें आपको बेहोशी की हालत होना, गर्दन में दर्द, चक्कर आना, छाती में दर्द, व्याकुलता, हांफना, थकान आदि लक्षण हमे दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में यदि आपको ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: विटामिन बी12 की कमी को दर्शाते हैं ये रोग, जानें आप

सांस की समस्या से बचाव उपाए : preventive measures for breathing problem

सांस की समस्या में कई कारण होते हैं लेकिन कई कारण ऐसे होते हैं जिनको यदि हम छोड़ देते हैं तो इससे बच सकते हैं। ऐसे में आपको धुम्रपान से बचना चाहिए, भोजन को आराम से खाएं, प्रदूषित माहौल से दूर रहें, एलर्जी वाले पदार्थों और विषाक्त पदार्थों से दूरी बना कर रखें आदि चीजों में बदलाव कर आप सांस की समस्या से बच सकते हैं।

क्या है सांस लेने में तकलीफ के कारण : Breathing Problem 

जब किसी व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में कुछ मुख्य कारण इस प्रकार है

  • जब कोई बैक्टीरियल संक्रमण होता है तब भी हमें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
  • वायरल इंफेक्शन जब किसी को होता है तब उसको सांस की समस्या हो सकती है।
  • जब गले में फोड़ा या टॉन्सिल्स सांस की समस्या दे सकता है।
  • अस्थमा एक प्रमुख कारण है सांस लेने की तकलीफ में।
  • अधिक धुएं में सांस लेना सांस की समस्या दे सकता है।
  • सिस्टिक फाइब्रोसिस भी सांस लेने के प्रमुख कारणों में गिना जाता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

यह भी पढ़ें: स्किन एलर्जी की समस्या में कारगर हो सकते हैं ये नुस्खे, जानिए आप

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *