चंडीगढ़ से किडनैप किए गए हमदर्द वेब चैनल के पत्रकार गुरप्यार सिंह को फरीदकोट पुलिस ने कोटकपूरा से बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले मंगलवार शाम निहंग वेशभूषा वाले कुछ लोगों द्वारा पैसों के लेन-देन के विवाद को लेकर पत्रकार को अगवा किया गया था। सूचना मिलते ही मोहाली की CIA टीम आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान फरीदकोट पुलिस को पता चला कि अपहृत पत्रकार को कोटकपूरा स्थित एक गुरुद्वारा साहिब में लाया गया है, जहां उसके साथ मारपीट की जा रही थी। पुलिस को देखकर आरोपी फरार पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए, जबकि पुलिस ने पत्रकार को सुरक्षित बरामद कर लिया। गुरप्यार सिंह को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उनका मेडिकल करवाया जा रहा है और फिलहाल उन्हें थाना सिटी कोटकपूरा में रखा गया है। हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।


