Kho Kho World Cup 2025: टीम इंडिया का ऐलान, वर्ल्डकप के लिए इन खिलाड़ियों को दी गई भारतीय टीम की कमान

Kho Kho World Cup 2025: टीम इंडिया का ऐलान, वर्ल्डकप के लिए इन खिलाड़ियों को दी गई भारतीय टीम की कमान

Kho Kho World Cup 2025: भारत में 13 से 19 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले खो खो वर्ल्ड कप के लिए भारत की महिला और पुरुष टीम का ऐलान कर दिया गया है। 

Team India Squad Kho Kho World Cup 2025: खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को खो-खो विश्व कप 2025 के लिए भारत की पुरुष और महिला टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी। विश्व कप का आयोजन 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इस मेगा इवेंट के पहले संस्करण में 20 पुरुष टीमें और 19 महिला टीमें भाग लेंगी। भारत की पुरुष टीम का नेतृत्व ऑलराउंडर प्रतीक वाइकर करेंगे। एकलव्य पुरस्कार विजेता प्रतीक ने 2016 में भारत के लिए पदार्पण किया था।

टीम की घोषणा के बाद प्रतीक वाइकर ने कहा, “यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। जब अधिकारी घोषणा कर रहे थे, तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। बहुत लंबे समय से खो-खो खेलने के बाद, मैं बस उत्साहित था। कप्तान के रूप में भारतीय टीम के हिस्से के रूप में अपना नाम घोषित होने का इंतजार कर रहा था। यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि घरेलू धरती पर पहली बार खो-खो विश्व कप में अपने देश का नेतृत्व करना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

महिला टीम के लिए प्रियंका इंगले को कप्तान के रूप में चुना गया है। वह 15 वर्षों में 23 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद टीम का मुख्य हिस्सा रही हैं। महिला टीम की कप्तान प्रियंका इंगले ने कहा, “चूंकि यह पहला विश्व कप है और मुझे भारतीय महिला टीम की कप्तान के रूप में चुना गया है, इसलिए मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। सभी ने मुझ पर इतना भरोसा दिखाया है कि मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है। मैं अपनी पूरी क्षमता से उनके भरोसे को पूरा करूंगी और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतूंगी।”

10 दिसंबर, 2024 से दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कठिन ट्रेनिंग कैम्प के बाद टीम इंडिया का चयन किया गया। अध्यक्ष श्री सुधांशु मित्तल और महासचिव श्री एमएस त्यागी के नेतृत्व में केकेएफआई चयन समिति ने पुरुष और महिला टीमों के लिए अंतिम 15 के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ट्रेनिंग कैम्प में 60 पुरुष और 60 महिला खिलाड़ियों को रखा गया था। फिर माहिर कोचिंग स्टाफ की देखरेख में चरणबद्ध तरीके से अंतिम रूप से टीमों का चयन किया गया।

भारत की पुरुष टीम

प्रतीक वाइकर (कप्तान), प्रबानी सबर, मेहुल, सचिन भारगो, सुयश गर्गटे, रामजी कश्यप, शिवा पोथिर रेड्डी, आदित्य गणपुले, गौतम एम.के., निखिल बी, आकाश कुमार, सुब्रमणि वी., सुमन बर्मन, अनिकेत पोटे और एस. रोकेसन सिंह

स्टैंडबाय: अक्षय बंगारे, राजवर्धन शंकर पाटिल और विश्वनाथ जानकीराम।

भारत की महिला टीम

प्रियंका इंगले (कप्तान), अश्विनी शिंदे, रेशमा राठौड़, भीलर देवजीभाई, निर्मला भाटी, नीता देवी, चैथरा आर., सुभाश्री सिंग, मगई माझी, अंशू कुमारी, वैष्णवी बजरंग, नसरीन शेख, मीनू, मोनिका और नाजिया बीबी

स्टैंडबाय:सम्पदा मोरे, रितिका सिलोरिया और प्रियंका भोपी।

ये भी पढ़ें: संन्यास के बाद भावुक हुए गप्टिल खेलना चाहते थे और क्रिकेट, कहा – अचानक सब कैसे खत्म हो गया…

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *