अखिलेश की रैली में खेसारी के पिता की जेब कटी:फोटो खिंचवाने के बहाने 5 हजार चुराए; भोजपुरी में बोले- कुल छटुआ आइल रहलन

अखिलेश की रैली में खेसारी के पिता की जेब कटी:फोटो खिंचवाने के बहाने 5 हजार चुराए; भोजपुरी में बोले- कुल छटुआ आइल रहलन

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बिहार में महुआ से RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के पिता मंगरू यादव की चुनावी रैली में जेब कट गई। अखिलेश यादव खेसारी के समर्थन में रिविलगंज में जनसभा करने पहुंचे थे, तभी ये घटना हुई। रिपोर्ट के अनुसार, अखिलेश को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। मंच पर जरूरत से ज्यादा लोग मौजूद थे। खेसारी लाल और उनके पिता मंगरू यादव भी मंच पर थे। रैली खत्म होने के बाद मंगरू यादव अपने घर रसूलपुर लौटने लगे, तभी भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उनकी जेब काट ली। घर जाते समय गाड़ी में बातचीत के दौरान मंगरू यादव ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी की अगली सीट पर मंगरू यादव बैठे हैं। जबकि पिछली सीट पर 2 लोग बैठे हैं। उनमें से एक ने वीडियो बनाते हुए भोजपुरी में कहा- बाबा सामने बानी, खेसारी लाल यादव के पिताजी, बाबा कुछ कही, पॉकेट मार लेलन स…। मंगरू यादव ने जवाब दिया- अरे का कहब, फोटो खींचत बारन स, अउर रुपियो खींचत बारन स। कोई जेवारी आदमी होई… (यानी लोग फोटो भी खींच रहे थे और इसी बहाने उनकी जेब भी साफ कर गए।) गाड़ी में पीछे बैठा व्यक्ति बोलता है, मेरा भी फोन चोरी हो गया। तभी तीसरे शख्स ने कहा, 300 रुपया हमरो मार लेलन स… अब बताई ई रैली में सपोर्ट करे वाला ना रहलन स। इसके बाद मंगरू यादव ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा, कुल छटुआ आइल रहलन स… लइका झपास न बारन स… वीडियो बनाने वाले ने सहानुभूति जताते हुए कहा, बाबा के दर्द पता बा, बाबा एक एक रुपया जोड़ेनी, आ पांच हजार रुपया मार देलन स। इस पर मंगरू यादव ने जवाब दिया, का करब, जोड़े के त सभे जोड़ेला… पैसा बिना जोड़ले कोई छोड़ेला… पाकिट में खर्चा रहल कि दु चार दिन चलित। जेब कटने की घटना 2 नवंबर की है। मंगरू यादव का वीडियो सोशल मीडिया आज वायरल है। अखिलेश ने आज ओबरा में रैली की… बोले- योगीजी को बंदरों से बहुत प्रेम, अगर हम कोई बात कह दें तो कहेंगे कि वो हनुमान अखिलेश यादव ने बिहार में कहा- हमारे यूपी के सीएम को बंदरों से बहुत प्रेम है। अगर हम कोई बात कह दें तो कहेंगे कि वो हनुमान हैं। मोबाइल के दौर में कोई भूलने वाला मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) बनाओगे क्या? मैं यूपी से आया हूं। वहां नाम ही नहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी बदल दी जाती है। अखिलेश यादव ने ओबरा में ऋषि कुमार के समर्थन में रैली की। कहा- अवध की हार भाजपा वाले आज तक भूल नहीं पाए हैं। जो अवध में हारे हैं, वे अब मगध में भी हारने जा रहे हैं। बिहार में बदलाव होगा, भाजपा घबराई
भाजपा घबराई हुई है, क्योंकि बिहार बदलाव करने जा रहा है। 20 साल का इनका (नीतीश सरकार) हिसाब-किताब और 10 साल का दिल्ली वालों का हिसाब-किताब लेना है। भाजपा इस्तेमाल करने वाली पार्टी है। पहले इस्तेमाल करती है, फिर बर्बाद कर देती है।
भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, 2 करोड़ लोगों को नौकरी देंगे। जिस समय तेजस्वी ने नौकरी देना शुरू किया, उस समय पूरे देश में संदेश गया कि बिहार में सरकार नौकरी देने लगी है। भाजपा के एजेंडे में नौकरी कभी रही ही नहीं
भाजपा वाले हमसे पूछ रहे हैं कि नौकरी दोगे कैसे, क्योंकि भाजपा के एजेंडे में नौकरी कभी रही ही नहीं। कोई 15 लाख रुपए की बात कर रहा है, अभी तो केवल 10 हजार रुपए दिए हैं- वो भी उधार के, सबको नहीं दिए। तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। बताओ, नौजवान को जिताओगे कि नहीं? हम भरोसा दिलाकर जा रहे हैं कि तेजस्वी जब सीएम बनेंगे, तो जैसी व्यवस्था हमने यूपी पुलिस में लागू की थी, वैसी ही व्यवस्था वह यहां लागू करेंगे। हमने पुलिस को 4000 गाड़ियां दी थीं। हमारे यहां हेड कॉन्स्टेबल इनोवा में चलता था। बताओ, यहां पुलिस वाले किसमें चल रहे हैं? जिनके लिए अमेरिका में वोट मांगे, वही “किलर” बता रहे
भाजपा के लोग सपने दिखा रहे हैं। हमने यूपी में एक्सप्रेस-वे बनवाया था, ताकि इमरजेंसी में भी सड़क काम आ सके। यूपी में हमने युवाओं को पढ़ाई-लिखाई के लिए लैपटॉप दिए थे, जैसे ही भाजपा आई और योजना बंद कर दी। 14 नवंबर को बिहार से भाजपा बाहर होने जा रही है। इनके तो नक्षत्र ही खराब चल रहे हैं, जिनके लिए अमेरिका जाकर वोट मांगे थे, वही अब हमारे प्रधानमंत्री को “किलर” बता रहे हैं। कालीन बनाना कोई आसान काम नहीं है। हमारा उद्योग टैरिफ की वजह से चौपट हो गया। यूपी में भाजपाइयों ने कई टन सोना इकट्ठा किया
लालटेन हमारा पुराना साथी है। जो पुराने लोगों को भूल जाते हैं, वे आगे कभी नहीं बढ़ पाते। डीजल-पेट्रोल कितना महंगा हो गया है, सोना कहां पहुंच गया है। बहन-बेटी की शादी में कोई छोटी चीज भी देना चाहे तो नहीं दे पाएगा। यूपी में भाजपा के लोगों ने कई टन सोना इकट्ठा कर लिया है। अब ये लोग बंडल में नहीं, सोने में ले रहे हैं। ये जो लड़ाई चल रही है, न्याय के राज के साथ-साथ सामाजिक न्याय की लड़ाई है। सिलेंडर कितना महंगा हो गया है, तेजस्वी ने कहा है कि हम गरीबों को 500 रुपए में सिलेंडर देंगे। बिहार में नई सोच, सकारात्मक सोच वाला मुख्यमंत्री बनने जा रहा है, उसकी मदद करना, आप लोग। मैदान में हर तरफ महागठबंधन के पक्ष में समर्थन दिखाई दे रहा है। ऐसा चुनाव पहली बार होने जा रहा है, जहां जनता ने पहले से ही मन बना लिया है। इस बार बिहार में बदलाव लाने का फैसला जनता ने कर लिया है। बिहार तब बदलेगा जब यहां की सरकार बदलेगी। हमारे और आपके साथी नौजवान साथी मुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) बनने जा रहे हैं। —————— अखिलेश से जुड़ी हुई ये खबर भी पढ़ें- अखिलेश बोले- योगीजी के भी 400 दिन बचे हैं:वो बुलडोजर से डरा रहे हैं, परवाह मत करना; उन्हें जो आता है वो नहीं करते सपा के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा- हम बिहार का पैसा बिहार में लगाकर यहां के लोगों की तरक्की और खुशहाली करने का काम करेंगे। इस बार न्यू बिहार बनने जा रहा है। पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर विधानसभा में अखिलेश ने कहा- अबकी बार बिहार से भाजपा को बाहर करने जा रहे हैं। समाजवादियों ने अवध जीतने का काम किया है, आप लोग इन्हें मगध से भगाने का काम करोगे। पढ़ें पूरी खबर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बिहार में महुआ से RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के पिता मंगरू यादव की चुनावी रैली में जेब कट गई। अखिलेश यादव खेसारी के समर्थन में रिविलगंज में जनसभा करने पहुंचे थे, तभी ये घटना हुई। रिपोर्ट के अनुसार, अखिलेश को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। मंच पर जरूरत से ज्यादा लोग मौजूद थे। खेसारी लाल और उनके पिता मंगरू यादव भी मंच पर थे। रैली खत्म होने के बाद मंगरू यादव अपने घर रसूलपुर लौटने लगे, तभी भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उनकी जेब काट ली। घर जाते समय गाड़ी में बातचीत के दौरान मंगरू यादव ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी की अगली सीट पर मंगरू यादव बैठे हैं। जबकि पिछली सीट पर 2 लोग बैठे हैं। उनमें से एक ने वीडियो बनाते हुए भोजपुरी में कहा- बाबा सामने बानी, खेसारी लाल यादव के पिताजी, बाबा कुछ कही, पॉकेट मार लेलन स…। मंगरू यादव ने जवाब दिया- अरे का कहब, फोटो खींचत बारन स, अउर रुपियो खींचत बारन स। कोई जेवारी आदमी होई… (यानी लोग फोटो भी खींच रहे थे और इसी बहाने उनकी जेब भी साफ कर गए।) गाड़ी में पीछे बैठा व्यक्ति बोलता है, मेरा भी फोन चोरी हो गया। तभी तीसरे शख्स ने कहा, 300 रुपया हमरो मार लेलन स… अब बताई ई रैली में सपोर्ट करे वाला ना रहलन स। इसके बाद मंगरू यादव ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा, कुल छटुआ आइल रहलन स… लइका झपास न बारन स… वीडियो बनाने वाले ने सहानुभूति जताते हुए कहा, बाबा के दर्द पता बा, बाबा एक एक रुपया जोड़ेनी, आ पांच हजार रुपया मार देलन स। इस पर मंगरू यादव ने जवाब दिया, का करब, जोड़े के त सभे जोड़ेला… पैसा बिना जोड़ले कोई छोड़ेला… पाकिट में खर्चा रहल कि दु चार दिन चलित। जेब कटने की घटना 2 नवंबर की है। मंगरू यादव का वीडियो सोशल मीडिया आज वायरल है। अखिलेश ने आज ओबरा में रैली की… बोले- योगीजी को बंदरों से बहुत प्रेम, अगर हम कोई बात कह दें तो कहेंगे कि वो हनुमान अखिलेश यादव ने बिहार में कहा- हमारे यूपी के सीएम को बंदरों से बहुत प्रेम है। अगर हम कोई बात कह दें तो कहेंगे कि वो हनुमान हैं। मोबाइल के दौर में कोई भूलने वाला मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) बनाओगे क्या? मैं यूपी से आया हूं। वहां नाम ही नहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी बदल दी जाती है। अखिलेश यादव ने ओबरा में ऋषि कुमार के समर्थन में रैली की। कहा- अवध की हार भाजपा वाले आज तक भूल नहीं पाए हैं। जो अवध में हारे हैं, वे अब मगध में भी हारने जा रहे हैं। बिहार में बदलाव होगा, भाजपा घबराई
भाजपा घबराई हुई है, क्योंकि बिहार बदलाव करने जा रहा है। 20 साल का इनका (नीतीश सरकार) हिसाब-किताब और 10 साल का दिल्ली वालों का हिसाब-किताब लेना है। भाजपा इस्तेमाल करने वाली पार्टी है। पहले इस्तेमाल करती है, फिर बर्बाद कर देती है।
भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, 2 करोड़ लोगों को नौकरी देंगे। जिस समय तेजस्वी ने नौकरी देना शुरू किया, उस समय पूरे देश में संदेश गया कि बिहार में सरकार नौकरी देने लगी है। भाजपा के एजेंडे में नौकरी कभी रही ही नहीं
भाजपा वाले हमसे पूछ रहे हैं कि नौकरी दोगे कैसे, क्योंकि भाजपा के एजेंडे में नौकरी कभी रही ही नहीं। कोई 15 लाख रुपए की बात कर रहा है, अभी तो केवल 10 हजार रुपए दिए हैं- वो भी उधार के, सबको नहीं दिए। तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। बताओ, नौजवान को जिताओगे कि नहीं? हम भरोसा दिलाकर जा रहे हैं कि तेजस्वी जब सीएम बनेंगे, तो जैसी व्यवस्था हमने यूपी पुलिस में लागू की थी, वैसी ही व्यवस्था वह यहां लागू करेंगे। हमने पुलिस को 4000 गाड़ियां दी थीं। हमारे यहां हेड कॉन्स्टेबल इनोवा में चलता था। बताओ, यहां पुलिस वाले किसमें चल रहे हैं? जिनके लिए अमेरिका में वोट मांगे, वही “किलर” बता रहे
भाजपा के लोग सपने दिखा रहे हैं। हमने यूपी में एक्सप्रेस-वे बनवाया था, ताकि इमरजेंसी में भी सड़क काम आ सके। यूपी में हमने युवाओं को पढ़ाई-लिखाई के लिए लैपटॉप दिए थे, जैसे ही भाजपा आई और योजना बंद कर दी। 14 नवंबर को बिहार से भाजपा बाहर होने जा रही है। इनके तो नक्षत्र ही खराब चल रहे हैं, जिनके लिए अमेरिका जाकर वोट मांगे थे, वही अब हमारे प्रधानमंत्री को “किलर” बता रहे हैं। कालीन बनाना कोई आसान काम नहीं है। हमारा उद्योग टैरिफ की वजह से चौपट हो गया। यूपी में भाजपाइयों ने कई टन सोना इकट्ठा किया
लालटेन हमारा पुराना साथी है। जो पुराने लोगों को भूल जाते हैं, वे आगे कभी नहीं बढ़ पाते। डीजल-पेट्रोल कितना महंगा हो गया है, सोना कहां पहुंच गया है। बहन-बेटी की शादी में कोई छोटी चीज भी देना चाहे तो नहीं दे पाएगा। यूपी में भाजपा के लोगों ने कई टन सोना इकट्ठा कर लिया है। अब ये लोग बंडल में नहीं, सोने में ले रहे हैं। ये जो लड़ाई चल रही है, न्याय के राज के साथ-साथ सामाजिक न्याय की लड़ाई है। सिलेंडर कितना महंगा हो गया है, तेजस्वी ने कहा है कि हम गरीबों को 500 रुपए में सिलेंडर देंगे। बिहार में नई सोच, सकारात्मक सोच वाला मुख्यमंत्री बनने जा रहा है, उसकी मदद करना, आप लोग। मैदान में हर तरफ महागठबंधन के पक्ष में समर्थन दिखाई दे रहा है। ऐसा चुनाव पहली बार होने जा रहा है, जहां जनता ने पहले से ही मन बना लिया है। इस बार बिहार में बदलाव लाने का फैसला जनता ने कर लिया है। बिहार तब बदलेगा जब यहां की सरकार बदलेगी। हमारे और आपके साथी नौजवान साथी मुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) बनने जा रहे हैं। —————— अखिलेश से जुड़ी हुई ये खबर भी पढ़ें- अखिलेश बोले- योगीजी के भी 400 दिन बचे हैं:वो बुलडोजर से डरा रहे हैं, परवाह मत करना; उन्हें जो आता है वो नहीं करते सपा के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा- हम बिहार का पैसा बिहार में लगाकर यहां के लोगों की तरक्की और खुशहाली करने का काम करेंगे। इस बार न्यू बिहार बनने जा रहा है। पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर विधानसभा में अखिलेश ने कहा- अबकी बार बिहार से भाजपा को बाहर करने जा रहे हैं। समाजवादियों ने अवध जीतने का काम किया है, आप लोग इन्हें मगध से भगाने का काम करोगे। पढ़ें पूरी खबर  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *