स्वर्णनगरी में एक तरफ तन झुलसाने वाली गर्मी का सितम है और दूसरी ओर बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से लडखड़़ा-सी गई है। शहरी क्षेत्र में कई-कई घंटों तक बिजली के नहीं आने से लोग घरों में बैठ नहीं पा रहे हैं और अंगारे बरसाने वाली गर्मी उन्हें बाहर निकलने नहीं दे रही है। तार टूटने और ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी सहित अन्य कई तरह के फॉल्ट्स के चलते भीतरी शहर से लेकर आवासीय कॉलोनियों तक के बाशिंदे बिजली को तरस रहे हैं। प्रशासन की ओर से जल-विद्युत समस्याओं से संबंधित जो नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, उससे भी समाधान नहीं निकल रहा। बुधवार को अक्षय तृतीया का पर्व होने की वजह से लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। अनेक घरों में आगंतुकों की आवभगत के बहुतेरे इंतजाम किए गए लेकिन इन सब पर बिजली की बार-बार होने वाली अघोषित कटौतियों ने पानी फेर दिया।
लम्बी कटौतियों से जनजीवन बेहाल
जैसलमेर में विगत कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी का दौर चल रहा है। इसी अवधि में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी पटरी से उतर गई है। अत्यधिक गर्मी के चलते लाइनों में फॉल्ट भी ज्यादा हो रहे हैं। उनके सुधार की गति इतनी धीमी है कि संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को कई-कई घंटों तक बिना बिजली पसीने में तरबतर होकर समय निकालना पड़ रहा है। विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स के ग्रुपों पर डिस्कॉम की नाकामी को लेकर लोग आक्रोशित नजर आते हैं। बुधवार को सोनार दुर्ग सहित कलाकार कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, पटवा हवेली क्षेत्र, आचार्य पाड़ा, गोपा चौक क्षेत्र, सदर बाजार, पंसारी बाजार, शिव मार्ग और उससे लगते इलाके और अन्य आवासीय कॉलोनियों में दिनभर बिजली की आवाजाही का दौर चला। इस दौरान बिजली आई कम और गई ज्यादा। घरों में इनवर्टर की बैटरियां भी दम तोड़ गई। इसके अलावा इनवर्टर पर अधिकाधिक पंखें चल सकते हैं लेकिन 45 डिग्री वाले तापमान में कूलर व एयरकंडीशनर के बिना लोगों का घरों में टिके रहना मुहाल हो गया। दुर्ग निवासी गोकुलचंद्र ने बताया कि विद्युत आपूॢत में व्यवस्था का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से बदस्तूर कायम है। कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। शहरी उपभोक्ता दिलबर खां के अनुसार दिन के अलावा रात में विद्युत समस्या बनी हुई है। प्रेमप्रकाश ने बताया कि उनके घर में वॉल्टेज के उतार-चढ़ाव की वजह से रेफ्रीजरेटर खराब हो गया। दूसरी ओर बुधवार को अलग-अलग इलाकों में फॉल्ट को सुधारने में कार्मिकों ने तेज गर्मी में पसीना बहाया।
No tags for this post.