कैटी पेरी ने जस्टिन ट्रूडो संग रिश्ता किया कंफर्म:सिंगर ने पूर्व PM के साथ जापान ट्रिप की फोटो शेयर कीं, एक-दूसरे को निहारता दिखा कपल

कैटी पेरी ने जस्टिन ट्रूडो संग रिश्ता किया कंफर्म:सिंगर ने पूर्व PM के साथ जापान ट्रिप की फोटो शेयर कीं, एक-दूसरे को निहारता दिखा कपल

अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी ने फाइनली कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। कैटी ने अपनी और जस्टिन की टोक्यो ट्रिप की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘टोक्यो टाइम्स ऑन टूर एंड मोर।’ एक फोटो में कैटी और जस्टिन सेल्फी लेते दिख रहे हैं। दोनों की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही हैं। वहीं, एक वीडियो में दोनों किसी रेस्टोरेंट में हैं, जहां कैटी जापानी डिश सुशी ट्राई करते नजर आ रही हैं। इस दौरान जस्टिन उन्हें प्यार ने निहार रहे होते हैं। साथ के एक और वीडियो में दोनों एग्जीबिशन में इंटरैक्टिव क्रिएटिव पीस देखते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि कैटी और जस्टिन लंबे समय से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं लेकिन दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया था। लेकिन अब कैटी के इस पोस्ट से दोनों के रिश्ते पर मुहर लग गई है। वहीं, इससे पहले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा अपने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी, कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो और कैटी पेरी के साथ पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ट्रूडो अपने साथी के साथ जापान आए और हमारे साथ लंच किया। प्रधानमंत्री रहते हुए ट्रूडो से कई बार मुलाकात हुई थी और दोनों ने मिलकर जापान-कनाडा कार्य योजना पर काम किया था। जस्टिन ट्रूडो ने इस पोस्ट को री-शेयर किया था और लिखा- ‘कैटी और मैं आपके और युको के साथ समय बिताकर बहुत खुश थे।’ पेरी ने तोड़ी थी अपनी सगाई साल 2023 में कैटी पेरी ने अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम के साथ अपनी सगाई तोड़ दी। दोनों की एक बेटी है, डेजी है। दूसरी ओर जस्टिन ट्रूडो और उनकी पूर्व पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ने साल 2005 में शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं बेटे जेवियर और हैड्रियन और बेटी एला-ग्रेस। शादी के लगभग 18 साल बाद अगस्त 2023 में दोनों ने अलग होने की घोषणा की। उस समय ट्रूडो प्रधानमंत्री के पद पर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *