कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग का मामला:गोड्‌डा में 12 छात्राएं हुईं बीमार, सब्जी खाने के बाद चक्कर और उल्टियां होने लगीं

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग का मामला:गोड्‌डा में 12 छात्राएं हुईं बीमार, सब्जी खाने के बाद चक्कर और उल्टियां होने लगीं

गोड्डा स्थित बंका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया। विद्यालय में बनी सब्जी को खाने से 12 छात्राएं बीमार हो गईं। छात्राओं को चक्कर और उल्टियां आने लगीं। कुछ छात्राएं बेहोश भी हो गईं। सभी को तत्काल गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही सभी छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। सभी की तबीयत अब ठीक है। इधर, छात्रा मीरा कुमारी, संजू कुमारी और निशा कुमारी ने बताया कि सब्जी खाने के बाद उन्हें उसमें छिपकली गिरे होने का पता चला। वहीं, छात्राओं का आरोप है कि स्कूल में उनसे रोटी बनवाई जाती है। प्रत्येक कक्षा की छात्राओं की बारी-बारी से रसोई में ड्यूटी लगती है। एक छात्रा के पिता सुनील राउत ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि स्कूल में साफ-सफाई नहीं होती। रसोई गंदी रहती है और छात्राओं से जबरन खाना बनवाया जाता है। बच्चों से खाना बनाने की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली: जिला शिक्षा पदाधिकारी इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि गोड्डा स्थित बंका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भोजन करने से 10-12 बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बारी-बारी से सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम छात्राओं की निगरानी कर रही है। शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों से खाना बनाने की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। स्कूल में गंदगी की शिकायत की जांच के लिए गोड्डा डीसी को सूचित कर टीम गठित की जाएगी। बच्चियों के समुचित इलाज व देखभाल के लिए स्पष्ट निर्देश: मंत्री वहीं, झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अपने X अकाउंट पर लिखा- गोड्डा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने तत्काल जिला प्रशासन से संपर्क किया और बच्चियों के समुचित इलाज व देखभाल के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। मैं पीड़ित बच्चियों के परिजनों से अपील करती हूं कि वे घबराएं नहीं—हर आवश्यक चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी बच्चियां जल्द स्वस्थ हों। गोड्डा स्थित बंका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया। विद्यालय में बनी सब्जी को खाने से 12 छात्राएं बीमार हो गईं। छात्राओं को चक्कर और उल्टियां आने लगीं। कुछ छात्राएं बेहोश भी हो गईं। सभी को तत्काल गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही सभी छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। सभी की तबीयत अब ठीक है। इधर, छात्रा मीरा कुमारी, संजू कुमारी और निशा कुमारी ने बताया कि सब्जी खाने के बाद उन्हें उसमें छिपकली गिरे होने का पता चला। वहीं, छात्राओं का आरोप है कि स्कूल में उनसे रोटी बनवाई जाती है। प्रत्येक कक्षा की छात्राओं की बारी-बारी से रसोई में ड्यूटी लगती है। एक छात्रा के पिता सुनील राउत ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि स्कूल में साफ-सफाई नहीं होती। रसोई गंदी रहती है और छात्राओं से जबरन खाना बनवाया जाता है। बच्चों से खाना बनाने की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली: जिला शिक्षा पदाधिकारी इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि गोड्डा स्थित बंका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भोजन करने से 10-12 बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बारी-बारी से सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम छात्राओं की निगरानी कर रही है। शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों से खाना बनाने की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। स्कूल में गंदगी की शिकायत की जांच के लिए गोड्डा डीसी को सूचित कर टीम गठित की जाएगी। बच्चियों के समुचित इलाज व देखभाल के लिए स्पष्ट निर्देश: मंत्री वहीं, झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अपने X अकाउंट पर लिखा- गोड्डा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने तत्काल जिला प्रशासन से संपर्क किया और बच्चियों के समुचित इलाज व देखभाल के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। मैं पीड़ित बच्चियों के परिजनों से अपील करती हूं कि वे घबराएं नहीं—हर आवश्यक चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी बच्चियां जल्द स्वस्थ हों।  

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *