कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 04 और 05 नवंबर को पूजा स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें मांझी, गौतमस्थान-बकुलहा, बलिया (ददरी मेला), तुर्तीपार, लार रोड-बेल्थरा रोड जैसे विभिन्न स्थानों पर लगने वाले मेलों के लिए चलाई जाएंगी। गाड़ी संख्या 05101 छपरा-बलिया कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन 04 नवंबर को छपरा से रात 10:15 बजे प्रस्थान करेगी और सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए देर रात 12:10 बजे बलिया पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 05102 बलिया-छपरा कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन 05 नवंबर को बलिया से सुबह 03:00 बजे चलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 05:15 बजे छपरा पहुंचेगी। बलिया-मऊ मार्ग पर भी विशेष ट्रेनें चलेंगी। गाड़ी संख्या 05133 बलिया-मऊ कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन 04 नवंबर को बलिया से रात 10:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 12:30 बजे मऊ पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05134 मऊ-बलिया ट्रेन 05 नवंबर को मऊ से सुबह 02:30 बजे चलकर सुबह 04:15 बजे बलिया पहुंचेगी। इसी तरह, 05 नवंबर को गाड़ी संख्या 05135 बलिया से सुबह 11:00 बजे चलकर दोपहर 01:00 बजे मऊ पहुंचेगी, और गाड़ी संख्या 05136 मऊ से दोपहर 02:00 बजे चलकर शाम 04:00 बजे बलिया पहुंचेगी। ये सभी ट्रेनें अपने मार्ग के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट के लिए रुकेंगी। औड़िहार-मऊ-भटनी मार्ग पर भी विशेष सेवा उपलब्ध होगी। गाड़ी संख्या 06511 औड़िहार-मऊ-भटनी कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन 04 नवंबर को औड़िहार से रात 10:00 बजे प्रस्थान करेगी, रात 11:30 बजे मऊ पहुंचेगी (दो मिनट का ठहराव), और रात 11:35 बजे मऊ से चलकर अगले दिन सुबह 01:45 बजे भटनी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06512 भटनी-मऊ-बलिया कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन 05 नवंबर को भटनी से सुबह 03:45 बजे रवाना होगी, सुबह 05:15 बजे मऊ पहुंचेगी (दो मिनट का ठहराव), और सुबह 05:45 बजे मऊ से चलकर सुबह 07:45 बजे बलिया पहुंचेगी। ये ट्रेनें भी अपने मार्ग के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेंगी। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इन मेला विशेष ट्रेनों का संचालन यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा। ददरी मेला (कार्तिक पूर्णिमा) क्षेत्र में ट्रेनों के सुरक्षित और सुचारु संचालन के लिए सुरक्षा कर्मियों, रेल पर्यवेक्षकों/निरीक्षकों और चल टिकट परीक्षकों की टीमें तैनात की गई हैं। वाराणसी मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा ददरी मेला (कार्तिक पूर्णिमा) की निगरानी की जाएगी।


