किशनगंज में कैराना सांसद इकरा हसन का आगमन:9 जनसभाओं को संबोधित कर महागठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट की करेंगी अपील

किशनगंज में कैराना सांसद इकरा हसन का आगमन:9 जनसभाओं को संबोधित कर महागठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट की करेंगी अपील

किशनगंज में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। इसी क्रम में कैराना की सांसद इकरा हसन आज महागठबंधन के पक्ष में प्रचार करने किशनगंज पहुंचेंगी। वह कुल नौ स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित कर महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगी। एक ओर जहां AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी लगातार किशनगंज का दौरा कर रहे हैं, वहीं महागठबंधन भी अपने बड़े नेताओं के जरिए सभाएं आयोजित कर रहा है। इकरा हसन का यह दौरा इसी रणनीति का हिस्सा है। राजद प्रत्याशी सऊद आलम के समर्थन में करेंगी सभाएं सांसद इकरा हसन का कार्यक्रम ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से शुरू होगा। यहां वह पौआखाली हाई स्कूल मैदान, ठाकुरगंज कार्यालय, बेसरबाती के कावाबीतता और पटेशरी पंचायत के काजीबस्ती में राजद प्रत्याशी सऊद आलम के समर्थन में सभाएं करेंगी। इसके बाद वह किशनगंज विधानसभा में तैयबपुर चौक, चिचवाबारी चौक और छत्तरगाछ में कांग्रेस प्रत्याशी कमरूल होदा के लिए जनसभाओं को संबोधित करेंगी। अपने दौरे के अंत में, इकरा हसन कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में बेलवा चौक और सालकी चौक पर राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के पक्ष में वोट की अपील करेंगी। सड़क मार्ग से होंगे सभी कार्यक्रम राजद प्रत्याशी सऊद आलम ने बताया कि सांसद इकरा हसन के सभी कार्यक्रम सड़क मार्ग से होंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके आगमन से महागठबंधन को मजबूती मिलेगी और पार्टी का संदेश मतदाताओं तक प्रभावी ढंग से पहुंचेगा। किशनगंज में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। इसी क्रम में कैराना की सांसद इकरा हसन आज महागठबंधन के पक्ष में प्रचार करने किशनगंज पहुंचेंगी। वह कुल नौ स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित कर महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगी। एक ओर जहां AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी लगातार किशनगंज का दौरा कर रहे हैं, वहीं महागठबंधन भी अपने बड़े नेताओं के जरिए सभाएं आयोजित कर रहा है। इकरा हसन का यह दौरा इसी रणनीति का हिस्सा है। राजद प्रत्याशी सऊद आलम के समर्थन में करेंगी सभाएं सांसद इकरा हसन का कार्यक्रम ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से शुरू होगा। यहां वह पौआखाली हाई स्कूल मैदान, ठाकुरगंज कार्यालय, बेसरबाती के कावाबीतता और पटेशरी पंचायत के काजीबस्ती में राजद प्रत्याशी सऊद आलम के समर्थन में सभाएं करेंगी। इसके बाद वह किशनगंज विधानसभा में तैयबपुर चौक, चिचवाबारी चौक और छत्तरगाछ में कांग्रेस प्रत्याशी कमरूल होदा के लिए जनसभाओं को संबोधित करेंगी। अपने दौरे के अंत में, इकरा हसन कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में बेलवा चौक और सालकी चौक पर राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के पक्ष में वोट की अपील करेंगी। सड़क मार्ग से होंगे सभी कार्यक्रम राजद प्रत्याशी सऊद आलम ने बताया कि सांसद इकरा हसन के सभी कार्यक्रम सड़क मार्ग से होंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके आगमन से महागठबंधन को मजबूती मिलेगी और पार्टी का संदेश मतदाताओं तक प्रभावी ढंग से पहुंचेगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *