Kailash Manasarovar Yatra | कैलाश मानसरोवर यात्रियों को होगी सुविधा? Nathu La और Lipulekh La को अस्थायी आव्रजन चौकी घोषित किया गया

Kailash Manasarovar Yatra | कैलाश मानसरोवर यात्रियों को होगी सुविधा? Nathu La और Lipulekh La को अस्थायी आव्रजन चौकी घोषित किया गया

गृह मंत्रालय ने सोमवार को सिक्किम में नाथू ला और उत्तराखंड में लिपुलेख ला (गुंजी) को कैलाश मानसरोवर यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए भारत में प्रवेश और भारत से बाहर जाने के लिए अस्थायी आधार पर अधिकृत आव्रजन जांच चौकियों के रूप में नामित किया। विदेश मंत्रालय प्रत्येक वर्ष जून-सितंबर के दौरान दो मार्गों – लिपुलेख दर्रा और नाथू ला दर्रा के माध्यम से कैलाश मानसरोवर यात्रा का आयोजन करता है।

कैलाश मानसरोवर यात्रियों को होगी सुविधा? 

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए सिक्किम स्थित नाथु ला और उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले स्थित लिपुलेख ला को अस्थायी रूप से अधिकृत आव्रजन चौकी घोषित किया है। यह व्यवस्था तीर्थयात्रियों के भारत में प्रवेश और निकास को सुगम बनाने के लिए की गई है।
विदेश मंत्रालय प्रत्येक वर्ष जून से सितंबर के दौरान लिपुलेख दर्रा और नाथू ला दर्रा से कैलाश मानसरोवर यात्रा का आयोजन करता है।
यह यात्रा वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित कर दी गई थी और इसके बाद भारत-चीन सीमा तनाव के कारण स्थगित रही। यह यात्रा अब फिर से शुरू हो रही है।

इसे भी पढ़ें: तानसेन की विरासत पर आधारित

 

नाथु ला और लिपुलेख ला को अस्थायी रूप से अधिकृत आव्रजन चौकी घोषित किया 

गृह मंत्रालय से जारी एक अधिसूचना में कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्वी सिक्किम जिले में स्थित नाथू ला चेक-पोस्ट को कैलाश मानसरोवर यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए वैध यात्रा दस्तावेजों के साथ भारत में प्रवेश/बाहर निकलने के लिए अस्थायी आधार पर अधिकृत आव्रजन चेक-पोस्ट के रूप में नामित किया है।

इसे भी पढ़ें: हम सीएम हाउस में रहते थे, क्या वहां जाने की उनकी औकात थी? JDU MLC के किस पर भड़के प्रशांत किशोर

 

पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम 1950  

इसी प्रकार की एक अधिसूचना में गृह मंत्रालय ने कहा कि पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम, 1950 के अनुसरण में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित लिपुलेख ला चेक-पोस्ट को कैलाश मानसरोवर यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए भारत में प्रवेश/ निकास के वास्ते अस्थायी आधार पर अधिकृत आव्रजन चौकी के रूप में नामित किया है।
यह स्थान हिंदुओं के लिए भगवान शिव का निवास स्थल है और जैन तथा बौद्ध समुदायों के लिए भी पवित्र है।
यह यात्रा केवल वैध भारतीय पासपोर्ट रखने वाले पात्र भारतीय नागरिकों के लिए खुली है, जो धार्मिक उद्देश्यों से कैलाश मानसरोवर जाना चाहते हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *