पुलिस ने हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पर्सनल डायरी बरामद की है। ज्योति को हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। डायरी में उसके विचारों और यात्राओं के बारे में विस्तृत एंट्री दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ पन्नें सीधे सीमा पार उसके समय का संदर्भ देती हैं। 33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा उन 11 लोगों में शामिल हैं जिन्हें पिछले दो हफ्तों में जासूसी के आरोप में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। जांचकर्ताओं ने उत्तर भारत में सक्रिय पाकिस्तान से जुड़े एक कथित जासूसी नेटवर्क की ओर इशारा किया है। यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जेओ’ चलाने वाली ज्योति को 16 मई को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था।
इसे भी पढ़ें: Jyoti Malhotra पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा! दानिश के साथ ऑपरेशन सिंदूर की चैट किए डिलीट, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया फोन-लैपटॉप
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा अपने अनुभवों को दर्ज करने में बहुत सावधान थी, अक्सर वह अपनी डायरी अपने साथ अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर ले जाती थी। उसने अपने विचार अंग्रेजी और हिंदी दोनों में लिखे। जांचकर्ताओं का मानना है कि डायरी उसके अंतरराष्ट्रीय संबंधों और संदिग्ध गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे सकती है। लगभग 10-11 पृष्ठ लम्बी इस डायरी में 8 पृष्ठ अंग्रेजी में सामान्य यात्रा विवरण के हैं तथा 3 पृष्ठ हिंदी में पाकिस्तान पर केन्द्रित हैं। उन्होंने कथित तौर पर पाकिस्तान यात्रा से लौटने के बाद लिखी थी। पाकिस्तान से 10 दिन की यात्रा पूरी करने के बाद, आज मैं अपने देश, भारत लौट रही हूं। हमें नहीं पता कि सीमाओं की दूरियां कब तक रहेंगी, लेकिन दिलों की शिकायतें मिट जाएं। हम सभी एक ही भूमि, एक ही मिट्टी के हैं।
इसे भी पढ़ें: पिता को दिल्ली बता पाकिस्तान निकल जाती थी ज्योति, मरियम नवाज से मिलता था खास निर्देश
डायरी में लिखा है कि घर का ख्याल रखना, मैं जल्दी आ आऊंगी। गुप्ता डॉक्टर की दवाई, एक महीने के लिए। कुछ दवाइयों के नाम भी लिखे हैं। इस पन्ने आखिरी में लिखा है, आई लव यू। सूत्रों ने बताया कि ज्योति ने अपनी डायरी में पाकिस्तान में मिले आतिथ्य की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि अधिक भारतीय हिंदू वहां अपने पूर्वजों के स्थलों पर जा सकेंगे। उन्होंने धार्मिक स्थलों- जिनमें मंदिर और गुरुद्वारे शामिल हैं- तक आसान पहुंच की अपनी इच्छा और 1947 के विभाजन के दौरान अलग हुए परिवारों से फिर से जुड़ने की इच्छा के बारे में भी लिखा।
No tags for this post.