सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र के मटेहना बायपास पर शुक्रवार रात अवैध शराब से भरी एक जीप ने दो भैंसों को टक्कर मार दी। हादसे में एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। भैंसों के मालिक द्वारा विरोध जताने पर शराब ठेकेदार से जुड़े गुर्गों ने मालिक और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो रविवार को सामने आया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित प्रिंस गौतम, निवासी नीमी, ने बताया कि रात करीब 10 बजे उनकी दो भैंसें घर नहीं लौटीं। जब वे तलाश करते हुए मटेहना बायपास पहुंचे, तो दोनों भैंसें सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ी थीं। पास ही शराब की कई टूटी बोतलें और दुर्घटनाग्रस्त जीप खड़ी थी, जो अवैध शराब की पैकारी में उपयोग की जा रही थी। एक भैंस की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरी तड़प रही थी। लाठी से जमकर पिटाई की
प्रिंस ने तत्काल पिता उमेश गौतम और चचेरे भाई प्रदीप को सूचना दी। जब वे दुर्घटना के सबूत के तौर पर जीप की तस्वीरें लेने लगे तो वाहन में मौजूद आरोपी उनसे भिड़ गए। इसी बीच प्रिंस के पिता और प्रदीप वहां पहुंचे और बीच-बचाव कराया। आरोपी इसके बाद क्षतिग्रस्त जीप लेकर वहां से निकल गए। कुछ देर बाद प्रिंस और प्रदीप पास के पेट्रोल पंप पर खड़े थे, तभी बोलेरो जीप में सवार लगभग 8-10 आरोपी वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए प्रिंस का मोबाइल छीन लिया। आरोपियों ने मोबाइल में मौजूद वीडियो और फोटो डिलीट कर दिए। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने प्रदीप की लाठी से जमकर पिटाई की। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वे बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। भीड़ को आता देख आरोपी बाइक और मोबाइल छोड़कर फरार हो गए। बाइक को गांव में सुरक्षित खड़ा कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और मुआवजा दिलाने की मांग की है। कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी के अनुसार, शिकायत प्राप्त हो चुकी है और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। देखिए तस्वीरें… यह भी पढ़ें… बैतूल में युवक की पाइप से पिटाई:नाली विवाद में मारपीट बैतूल शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का वीडियो रविवार को वायरल हो रहा है, जो शुक्रवार का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक के हाथों एक फर्शी टूट गई थी। इसे सुधारने के लिए उसने जमानत के तौर पर पांच हजार रुपए जमा किए थे। मरम्मत पूरी होने के बाद जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। पूरी खबर पढ़िए…


