Jaunpur News: पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली पिस्तौल, कारतूस व बाइक बरामद

Jaunpur News: पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली पिस्तौल, कारतूस व बाइक बरामद

Jaunpur News: जौनपुर जिले में पुलिस और हिस्ट्री सीटर गौ तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमे जौनपुर और प्रतापगढ़ में दर्ज है। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस एक बाइक बरामद किया है।

Jaunpur News: जौनपुर जिले के पवारा थाना पुलिस गुरुवार की रात गश्त पर निकली थी। पुलिस को पता चला कि एक बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। वह कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार मीरगंज की तरफ जाने वाला है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ
कुंवरपुर बंधवा मार्ग पर बरेठी नहर पुलिया के पास पहुँच कर आने वाले व्यक्ति का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद एक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया। पुलिस बल को अचानक सामने देखकर उसने अपने असलहे से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई में दो राउंड फायर किया। जिससे उसके दाहिनी पैर में गोली लगी है। वह गिरकर घायल हो गया। पुलिस के पूछने पर घायल अवस्था में उसने बताया कि वह प्रतापगढ़ जिले के थाना आसपुर के गांव गौरा माफी का रहने वाला है। उसका नाम मनोज कुमार यादव है। पुलिस हिरासत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घायल बदमाश के खिलाफ जौनपुर और प्रतापगढ़ मिलकर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी बोले- घायल बदमाश के खिलाफ जौनपुर के अलावा प्रतापगढ़ में आठ मुकदमे दर्ज

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पवारा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश आज किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। वह कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार मीरगंज की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंचकर वहां पर चेकिंग लगा दिया। इसी बीच के एक संदिग्ध बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे टॉर्च दिखा कर रुकने का इशारा किया। तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने अपने बचाव में गोली चलाई तो बदमाश के दाहिनी पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश के खिलाफ जौनपुर के अलावा प्रतापगढ़ में आठ मुकदमे दर्ज है। अन्य विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *