Jasprit Bumrah Injury History: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इसी बची भारतीय खेमे के लिए बुरी खबर सामने आई कि भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए। चोट के बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया और विराट कोहली ने कप्तानी का मोर्चा संभाला। इसके बाद अपडेट आया कि स्कैन के लिए बुमराह को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। ऐसे में भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर ना हो और वह इस मुकाबले में फिर से कप्तानी के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान भी संभालें। यहां बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब बुमराह चोटिल हुए हैं। बुमराह का चोटों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी लंबे समय तक इंजरी के चलते टीम से बाहर रहे हैं।
लंच के बाद फेंक सके सिर्फ एक ओवर
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम को चिंताजनक स्थिति का सामना करना पड़ा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट के दौरान स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन पहले सत्र में इन-फॉर्म बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को आउट किया। इसके बाद उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से लंच के बाद सिर्फ एक ओवर किया और टीम डॉक्टर और बीसीसीआई के इंटीग्रिटी मैनेजर के साथ मैदान से बाहर निकल गए। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। इस घटना ने बुमराह को बार-बार चोट लगने की यादें एक बार फिर ताजा कर दी हैं।
चोटों से है पुराना नाता
बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंता पिछले कुछ सालों में लगी चोटों से उभरी है, जिसने उनके करियर को बार-बार प्रभावित किया है। इसकी शुरुआत 2022 एशिया कप से पहले हुई थी, जिसमें बुमराह को पीठ की समस्या के कारण बाहर होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने सितंबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान वापसी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पीठ के निचले हिस्से में अकड़न की वजह से उन्हें एक बार फिर बाहर होना पड़ा। इस कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना पड़ा, जिससे उनकी और भारतीय टीम की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने संन्यास की खबरों को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी, सिडनी टेस्ट के बीच किया बड़ा खुलासा
2023 में भी मिस की कई महत्वपूर्ण सीरीज
बुमराह को फिर 2023 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया, लेकिन पीठ तकलीफ के कारण वह उस सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सके। इस इंजरी के चलते बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023), ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी मिस किया।
जब गेंदबाजी करने से कर दिया था इनकार
बता दें कि जसप्रीत बुमराह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अकेले ही 150 से ज़्यादा ओवर फेंके हैं, जो कि इस सीरीज में किसी भारतीय तेज गेंदबाज से अधिक हैं। गौरतलब हो कि मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा से कहा था कि वे अब और गेंदबाज़ी नहीं कर सकते, क्योंकि वह पहले ही 9 स्पेल फेंक चुके थे। वहीं, अन्य कोई गेंदबाजा विकेट नहीं निकाल पा रहा था।
सीरीज में पिछड़ने के चलते बुमराह को नहीं मिला आराम
बुमराह की बार-बार चोट लगने की समस्या ने फैंस और विशेषज्ञों के साथ भारतीय टीम को टेंशन में डाल दिया है। उम्मीद थी कि टीम मैनेजमेंट उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से आराम देगा, लेकिन चार मैचों के बाद सीरीज में 1-2 से पिछड़ने और रोहित शर्मा के आखिरी टेस्ट से हटने के बाद ऐसा संभव नहीं था। पर्थ टेस्ट में उनकी क्षमताओं को देखते हुए उन्हें सिडनी टेस्ट में भी बतौर कप्तान उतारा गया। अब फैंस को उनके स्कैन की रिपोर्ट का इंतजार है। सभी को उम्मीद है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है, वह फिर से सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी करते नजर आएंगे।
No tags for this post.