झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के एचएल सिटी स्थित होटल डाइवा 37 एवेन्यू की आठवीं मंजिल से गिरकर एक जापानी नागरिक की मौत हो गई। उसने होटल की 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है या फिर उसकी गिरने से मौत हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। मृतक की पहचान मासातो यामादा (53 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जापान के रहने वाले थे। वह पेशे से इंजीनियर थे और अविवाहित थे। गुरुवार की रात करीब सवा तीन बजे यह हादसा हुआ है। सदर थाना पुलिस को सुबह 8 बजे सूचना मिली। होटल प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मारूति कंपनी के प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कंपनी प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उनसे संपर्क करके जापान में मासातो यामादा के परिजनों को सूचित किया गया। परिजन शनिवार को बहादुरगढ़ पहुंच सकते हैं। ऐसे में उनके परिजन आने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। एक नवंबर से होटल में ठहरा था पुलिस जांच अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि होटल से मिली जानकारी के अनुसार मासातो यामादा 1 नवंबर से होटल के कमरा नंबर 814 में ठहरा हुआ था। कमरे में वह अकेला था। गुरुवार रात करीब सवा तीन बजे वह होटल की 8वीं मंजिल से तीसरी मंजिल की छत पर गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अब तक की जांच में नहीं लगा मौत के कारणों का पता मासातो यामादा की मौत होटल की 8वीं मंजिल से गिरकर हुई है या उसने आत्महत्या की है, पुलिस इस बारे में जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस होटल के सीसीटीवी को खंगाल रही है। अब तक की जांच में मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है। शुक्रवार सुबह होटल की तीसरी मंजिला पर उसका शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया। थाना सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बहादुरगढ़ में होटल की 8वीं मंजिल से गिरा जापानी इंजीनियर:मौके पर मौत, खरखौदा मारूति कंपनी में बुलाया गया, 7 दिन पहले आया


