बाबा वेंगा (Baba Vanga) का नाम जब भी लिया जाता है, मन में इनकी डरावनी भविष्यवाणियाँ आ जाती हैं। उन्हें एक जानी-मानी भविष्यवक्ता माना जाता है, क्योंकि अब तक उनकी कई डरावनी भविष्यवाणियाँ सच साबित हो चुकी हैं। ‘बाबा वेंगा’ नाम सुनकर लगता है कि यह एक पुरुष का नाम है, लेकिन असल में यह एक महिला का नाम है। बाबा वेंगा की ही तरह जापान की एक महिला रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) को भी उनकी डरावनी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। इस वजह से उनका नाम जापानी बाबा वेंगा (Japanese Baba Vanga) पड़ गया है। जापानी बाबा वेंगा की एक और ऐसी भविष्यवाणी सामने आई है, जो काफी डरावनी है और इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है।
खतरनाक महामारी की होगी वापसी और मचेगी तबाही
जापानी बाबा वेंगा यानी कि रियो तात्सुकी की एक पुस्तक में उनकी की गई भविष्यवाणी हाल ही में सामने आई है। इसके अनुसार 2030 में दुनिया में एक ऐसी महामारी की वापसी होगी जो पहले भी काफी तबाही मचा चुकी है।
लोगों को सता रहा डर
तात्सुकी की इस भविष्यवाणी से लोगों को डर सता रहा है, क्योंकि उन्हें लगता है कि जिस महामारी के बारे में जापानी बाबा वेंगा के भविष्यवाणी की है, वो कोविड-19 (Covid-19) हो सकती है। इसे कोरोना वायरस (Coronavirus) के नाम से भी जाना जाता है और इसकी वजह से 2020-22 तक दुनियाभर में काफी तबाही मची थी और कई लाख लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- शख्स ने खुद को जहरीले सांपों से 200 से ज़्यादा बार कटवाया, फिर भी नहीं हुई मौत
बढ़ने शुरू हुए कोरोना के मामले
दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। इनमें भारत भी शामिल है। इस वजह से लोगों की चिंता और बढ़ गई है कि कहीं तात्सुकी की भविष्यवाणी सच न साबित हो जाए। हालांकि हर बार इस तरह की भविष्यवाणियाँ सच साबित नहीं होती। अक्सर ही इस तरह की भविष्यवाणियाँ गलत भी होती हैं, लेकिन लोगों को पता है कि पिछली बार कोरोना वायरस से काफी नुकसान हुआ था और अभी तक इस वायरस का पूरी तरह से अंत नहीं हुआ है। इसी वजह से लोगों की चिंता बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- 76,00,00,00,000,000 के कर्ज़ तले दबा पाकिस्तान, जनता के हाल बेहाल
No tags for this post.