January 2025 Auto Sales: जनवरी में किस कंपनी ने बेचीं कितनी गाड़ियां? जानें Maruti, Hyundai जैसे ब्रांड के हाल

January 2025 Auto Sales: जनवरी में किस कंपनी ने बेचीं कितनी गाड़ियां? जानें Maruti, Hyundai जैसे ब्रांड के हाल

January 2025 Car Sales Report: जनवरी 2025 का महीना कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए शानदार रहा, जबकि कुछ के लिए यह चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। महिंद्रा और किआ की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई, वहीं टाटा मोटर्स को गिरावट का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं किस कंपनी ने कितनी गाड़ियां बेचीं।

महिंद्रा की बिक्री में उछाल

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जनवरी 2025 में कुल 85,432 गाड़ियों की बिक्री की, जो जनवरी 2024 की तुलना में 16% ज्यादा है। कंपनी ने इस महीने 50,659 SUV गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 18% की ग्रोथ को दिखता है।

Tata Motors का हाल?

टाटा मोटर्स को जनवरी 2025 में 7% की सालाना गिरावट का सामना करना पड़ा। कंपनी ने इस महीने 78,159 गाड़ियां बेचीं, जबकि जनवरी 2024 में यह आंकड़ा 84,276 यूनिट था। पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल दोनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई।

Maruti Suzuki ने बनाई बढ़त

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने जनवरी 2025 में 2,12,251 गाड़ियों की बिक्री की, जो जनवरी 2024 की 1,99,364 यूनिट की तुलना में ज्यादा है। कंपनी ने इस महीने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की और सालाना आधार पर भी बढ़त हासिल किया है।

ये भी पढ़ें- Budget 2025: अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना होगा सस्ता, लिथियम बैटरी और ईवी सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान

Hyundai का भी बढ़ा ग्राफ

हुंडई मोटर इंडिया ने जनवरी 2025 में कुल 65,603 गाड़ियों की बिक्री की। इसमें 54,003 गाड़ियां घरेलू बाजार में बेची गईं और 11,600 गाड़ियों का निर्यात किया गया। सालाना आधार पर हुंडई की बिक्री 14.86% बढ़ी, जबकि मासिक आधार पर 55.42% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Kia को मामूली बढ़त

किआ इंडिया ने जनवरी 2025 में 25,025 गाड़ियों की बिक्री की, जो जनवरी 2024 के 23,769 यूनिट की तुलना में 5% ज्यादा है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत मजबूत बिक्री के साथ की है।

JSW MG की सेल्स में जबरदस्त उछाल

JSW MG मोटर इंडिया की बिक्री में जनवरी 2025 में सालाना आधार पर 256% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। कंपनी के मुताबिक, इस बिक्री में 70% गाड़ियां इलेक्ट्रिक कारें रहीं। हालांकि, मासिक आधार पर बिक्री में 40% की गिरावट दर्ज की गई।

जनवरी 2025 में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में जहां महिंद्रा, मारुति और हुंडई ने मजबूत बिक्री दर्ज की, वहीं टाटा मोटर्स को गिरावट झेलनी पड़ी। EV सेगमेंट में MG मोटर की बिक्री में तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें- Budget 2025: मोबाइल, टीवी और इलेक्ट्रॉनिक्स होंगे सस्ते, ग्रामीण स्कूलों में पहुंचेगा ब्रॉडबैंड

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *