बॉलीवुड एक्टर जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर पिता की तरह ही एक कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट हैं। अक्सर वो अपने सोशल मीडिया पेज पर अपना काम पोस्ट करती हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की मिमिक्री उन्हें भारी पड़ गई। दरअसल, जेमी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें तान्या शो में रोती नजर आ रही हैं। फिर उसी वीडियो में जेमी उनके एक्सप्रेशन को कॉपी करती दिखती हैं। तान्या की नकल उतरना सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया और वो कमेंट में जेमी को इसके लिए खरी-खोटी सुनाने लगे। उनका कहना है कि जेमी तान्या की बॉडी शेमिंग कर रही हैं। एक यूजर ने तान्या को सपोर्ट करते हुए लिखा- ‘वो तुमसे काफी बेहतर है।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ये दुख की बात है कि तुम इतनी फेमस होने के बावजूद किसी की बॉडी शेमिंग कर रही हो। ये फनी कैसे है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘किसी की बॉडी और एक्सप्रेशन का मजाक उड़ाना बंद करो।’ बता दें कि तान्या मित्तल बिग बॉस 19 के टॉप फाइव कंटेस्टेंट में शामिल हो चुकी हैं। आज रात इस शो का फिनाले है। तान्या रियलिटी शो बिग बस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में है। पूरे शो के दौरान वो अक्सर अपनी लैविश लाइफस्टाइल पर बात करते नजर आईं, जिसकी वजह से वो खूब ट्रोल भी हुई हैं।


