जगन ने पांच साल भाजपा के आगे समर्पण किया; प्रधानमंत्री मोदी के पालक पुत्र बने : आंध्र कांग्रेस प्रमुख

जगन ने पांच साल भाजपा के आगे समर्पण किया; प्रधानमंत्री मोदी के  पालक पुत्र  बने : आंध्र कांग्रेस प्रमुख

आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने मंगलवार को वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन करने का आरोप लगाया।
उन्होंने याद दिलाया कि उनके दिवंगत पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी भाजपा का विरोध करते थे।

शर्मिला ने एक प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि रेड्डी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘पालक पुत्र’ बन गए हैं। शर्मिला ने कहा, ‘‘पिछले पांच सालों में जगन ने भाजपा के आगे समर्पण कर दिया। उन्होंने केंद्र द्वारा प्रस्तुत किए गए हर विधेयक का समर्थन किया।’’

वाईएसआरसीपी नेता और पूर्व मंत्री रोजा सेल्वामणी के इस आरोप पर कि वह तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू का समर्थन कर रही हैं, शर्मिला ने कहा कि वाईएसआर की बेटी को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा जहां उन्हें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का समर्थन करना पड़े।

शर्मिला ने कहा कि हालांकि वह पहले तेदेपा नेता एन. बालकृष्ण के घर से उनके खिलाफ कथित झूठे प्रचार से आहत थीं, लेकिन उन्हें अपने खिलाफ वाईएसआरसीपी द्वारा चलाए गए कथित दुर्भावनापूर्ण अभियान से अधिक ठेस पहुंची।
शर्मिला ने कहा कि जब पार्टी ने उनकी मां वाईएस विजयम्मा को कथित रूप से बाहर कर दिया, तभी से वाईएसआरसीपी का पतन शुरू हो गया।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *