Jaat Day 5: सोमवार को ‘जाट’ का लुढ़का कलेक्शन, 5 दिनों में बजट का आधा भी नहीं हुआ पूरा

Jaat Day 5: सोमवार को ‘जाट’ का लुढ़का कलेक्शन, 5 दिनों में बजट का आधा भी नहीं हुआ पूरा

Jaat box office collection day 5: सनी देओल () की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म को सिनेमाघरों में पांच दिन हो गए हैं। जहां एक तरफ वीकेंड पर ‘जाट’ ने शानदार कमाई कर मेकर्स को खुश कर दिया था, वहीं अब फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार के आंकड़े सामने आ गए हैं। जो उम्मीद से परे नजर आ रहे है। ‘जाट’ फिल्म को रिलीज से पहले बेहद शानदार रिस्पांस मिल रहा था, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म का वैसा क्रेज देखने को नहीं मिला जो सनी देओल की ‘गदर’ और ‘गदर’ में देखने को मिला था। ‘जाट’ फिल्म को की ‘‘ और साउथ एक्टर अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ भी कड़ी टक्कर दे रही है। फिल्म के कलेक्शन में जहां वीकेंड पर भारी उछाल देखने को मिला था। वहीं पांचवे दिन कमाई ठप्प नजर आई। आइये जानते हैं सोमवार को ‘जाट’ की कैसी रही कमाई…

‘जाट’ की पांचवे दिन कमाई हुई बेहद कम (Jaat box office collection day 5)

Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने जहां पहले रविवार को 14 करोड़ के आसपास घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी। अब मंडे को फिल्म का 50% के आसपास कलेक्शन लुढ़का है। ‘जाट’ ने रिलीज के पांचवे दिन यानी 14 अप्रैल सोमवार को महज 7.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 47.75 करोड़ रुपए हो गया है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म धीरे-धीरे ही सही पर अपना बजट पूरा कर सकती है, लेकिन अभी तक फिल्म अपना आधा बजट भी पूरा नहीं पाई है।

यह भी पढ़ें: Jaat Box Office Collection Day 4: ‘जाट’ ने रविवार को मचाया गदर, चौथे दिन 40 करोड़ पहुंचा कलेक्शन

दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1 9.5 करोड़ रुपये
Day 2 7 करोड़ रुपये
Day 3 9.75 करोड़ रुपये
Day 4 14 करोड़ रुपये
Day 5 7.50 करोड़ रुपये
Total 47.75 करोड़ रुपये

‘जाट’ फिल्म में सनी देओल बने हैं बलदेव प्रताप सिंह (Jaat Movie Story)

फिल्म ‘जाट’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को केवल ‘पुष्पा 2′ के प्रोड्यूसर का ही साथ नहीं मिला बल्कि कई साउथ सितारों ने भी मूवी में काम किया है। फिल्म में सनी देओल ने बलदेव प्रताप सिंह उर्फ ‘जाट’ का किरदार निभाया है। फिल्म ‘जाट’ का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, जगपति बाबू, रम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह,प्रशांत बजाज, ज़रीना वहाब, प. रवि शंकर और बबलू पृथ्वीराज हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *