IRCTC कराएगा लखनऊ से पुरी-कोणार्क तक की सैर:‘टेम्पल टूर ऑफ पुरी विद कोणार्क डांस फेस्टिवल’ पैकेज किया लॉन्च, 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक का होगा टूर

IRCTC कराएगा लखनऊ से पुरी-कोणार्क तक की सैर:‘टेम्पल टूर ऑफ पुरी विद कोणार्क डांस फेस्टिवल’ पैकेज किया लॉन्च, 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक का होगा टूर

अगर आप दिसंबर में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और मंदिरों के साथ समुद्र तट की खूबसूरती भी देखना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए “टेम्पल टूर ऑफ पुरी विद कोणार्क डांस फेस्टिवल” नाम से एक हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है। चार रात और पांच दिन का टूर, शामिल हैं कई दर्शनीय स्थल यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का होगा, जो 1 दिसंबर से 5 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इसमें यात्रियों को भुवनेश्वर, नंदनकानन, पुरी, चिल्का और कोणार्क जैसे लोकप्रिय स्थलों की सैर कराई जाएगी। पैकेज की खास बात यह है कि इसमें लखनऊ से भुवनेश्वर की सीधी फ्लाइट और वापसी में भी भुवनेश्वर से लखनऊ की फ्लाइट शामिल है। यात्रा के दौरान यात्रियों को नंदनकानन उद्यान, धौली स्तूप, गोल्डन बीच, जगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील, अलारनाथ मंदिर, सूर्य मंदिर और लिंगराज मंदिर जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। तीन सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था, खानपान भी शामिल यात्रा के दौरान यात्रियों के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है। आईआरसीटीसी की ओर से बताया गया है कि सभी यात्रियों को तीन सितारा होटल में ठहराया जाएगा और पैकेज में खानपान का खर्च भी शामिल है। यानी यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। कितना लगेगा खर्च, जानिए पैकेज की कीमत पैकेज की कीमत यात्रियों की संख्या के अनुसार अलग-अलग रखी गई है – एक व्यक्ति अकेले ठहरने पर: ₹48,900 प्रति व्यक्ति दो लोग एक साथ ठहरने पर: ₹38,600 प्रति व्यक्ति तीन लोग एक साथ ठहरने पर: ₹36,100 प्रति व्यक्ति बच्चों के लिए (बेड सहित): ₹29,700 बच्चों के लिए (बिना बेड): ₹28,000 बुकिंग “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर की जा रही है, यानी सीटें सीमित हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं बुकिंग यात्री इस पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी के कार्यालय, पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ में जाकर करा सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी या सहायता के लिए यात्रियों को निम्न नंबरों पर संपर्क करने की सलाह दी गई है – लखनऊ: 8287930911, 9236391911, 8287930902, कानपुर: 8287930926 धार्मिक यात्रा के साथ कला-संस्कृति का संगम इस टूर की खासियत यह है कि इसमें धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ कोणार्क डांस फेस्टिवल भी शामिल है, जो हर साल दिसंबर की शुरुआत में आयोजित होता है। इस फेस्टिवल में भारत की शास्त्रीय नृत्य शैलियों की प्रस्तुति होती है। यानी यह टूर सिर्फ तीर्थ नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव दोनों का संगम है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *