IPL 2025 LSG vs CSK Highlights: 236 की स्ट्राइक रेट से इकाना में बरसे धोनी, पंत की पारी गई बेकार, चेन्नई ने मैच किया अपने नाम

IPL 2025 LSG vs CSK Highlights: 236 की स्ट्राइक रेट से इकाना में बरसे धोनी, पंत की पारी गई बेकार, चेन्नई ने मैच किया अपने नाम

LSG vs CSK Score and Highlights: इकाना स्टेडियम में धोनी की धमाकेदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। 

IPL 2025, Match 30th LSG vs CSK Highlights: रविवार को इकाना स्टेडियम में धोनी की धमाकेदार पारी ने लखनऊ सुपरजायंट्स से मैच छीन लिया। चेन्नई सुपर किंग्स की यह सीजन की सिर्फ दूसरी जीत है, तो लखनऊ की टीम 7वें मुकाबले में तीसरा मैच हार गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 166 रन बनाए। 167 रन के लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 गेंद पहले ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

महेंद्र सिंह धोनी ने इससे पहले टॉस जीता और पहले लखनऊ को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। एलएसजी के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की। पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर खलील अहमद ने मार्करम को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रनगति धीमी हो गई। चौथे ओवर में निकोलस पूरन भी 8 रन बनाकर चलते बने। मिचेल मार्श और कप्तान ऋषभ पंत ने टीम को 70 के पार पहुंचाया। 10वें ओवर में मार्श को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर लखनऊ को तीसरा झटका दिया। उन्होंने 25 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।

पंत का साथ देने आयूष बदोनी आए। दोनों ने मिलकर लखनऊ सुपरजायंट्स को 100 के पार पहुंचा दिया। बदोनी 17 गेंदों में 22 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार हुए। हालांकि एक छोर से पंत विकेट पर टिके रहे और उन्होंने सीजन का पहला अर्धशतक लगा दिया। आखिरी दो ओवर में काफी कुछ देखने को मिली। 19वें ओवर में लखनऊ ने 16 रन बटोरे तो 20वें ओवर में 2 विकेट गिरे और टीम 166 रन तक ही पहुंच सकी। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट हासिल किए तो नूर अहमद ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन ही खर्च किए।

167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को शेख रशीद और रचिन रविंद्र ने शानदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़ने के बाद रशीद 27 रन बनाकर आउट हुए तो विकेटों की पचझड़ शुरू हो गई। 8वें ओवर में रचिन, 9वें ओवर में राहुल त्रिपाठी, 13वें ओवर में रवींद्र जडेजा और 15वें ओवर में विजय शंकर आउट हुए। हालांकि इस दौरान शिवम दुबे क्रीज पर टिके रहे और तेजी से रन बनाते रहे। धोनी ने 11 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए तो दुबे ने 37 गेंदों में 43 रन बनाकर चेन्नई को जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें: बुमराह के एक ही ओवर में 18 रन जड़ने पर करुण नायर ने तोड़ी चुप्पी, बताया अपना सीक्रेट प्लान

​Sports – Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *