गोंडा से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में उठा धुआं:बाराबंकी में बुढ़वल स्टेशन के पास रोकी गई ट्रेन, यात्रियों में हड़कंप

बाराबंकी में गोंडा से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह घटना बुढ़वल रेलवे स्टेशन के पास रामनगर–फतेहपुर मार्ग के ओवरब्रिज के निकट हुई। ओवरब्रिज के पास पहुंचने पर ट्रेन की एक बोगी के पहिए से धुआं निकलने लगा। यात्रियों ने तत्काल इसकी सूचना चालक को दी, जिसने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया। सुरक्षा के मद्देनजर यात्री तुरंत ट्रेन से उतरकर रेलवे लाइन के किनारे जमा हो गए। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मी और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पहिए में ब्रेक शू चिपक जाने के कारण धुआं निकला था। तकनीकी कर्मचारियों ने तुरंत खराबी को दूर किया, जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। जीआरपी चौकी इंचार्ज जयंत दुबे ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन को रोका गया था। इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *