Carrot Beetroot Amla Juice In Mixer: सर्दियों में रोज सब्जियों का जूस जरूर पीना चाहिए। आप घर में आसानी से मिक्सी में गाजर, चुकंदर और आंवला का जूस बनाकर पी सकते हैं। इस जूस को पीने से बॉडी डिटॉक्स होगी और कुछ ही दिनों में चेहरे पर ग्लो आने लगेगा।
जूस वाले भैया से खरीदकर नहीं, खुद मिक्सी में निकालें गाजर, चुकंदर और आंवला का जूस, ABC Juice घर में बनाने का आसान तरीका


