अशोकनगर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने ‘आपका घर हमारी जिम्मेदारी’ नाम से एक नया अभियान शुरू किया है। इस योजना के तहत शादी या किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से बाहर जाने वाले लोग अपने सूने घर की जानकारी पुलिस को दे सकते हैं। पुलिस ऐसे घरों की निगरानी करेगी ताकि चोरी या कोई और घटना न हो सके। एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि विवाह सीजन में अक्सर घर खाली रहते हैं, जिससे चोरी की घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसी को देखते हुए पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है ताकि लोग निश्चिंत होकर अपने पारिवारिक कार्यक्रमों में जा सकें। पुलिस को दें ये जानकारी
जो भी नागरिक घर से बाहर जा रहे हैं, वे अपने इलाके के थाने में घर का पूरा पता, मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर देकर जानकारी दर्ज करा सकते हैं। यह जानकारी बीट प्रभारी, गश्त अधिकारी और चीता मोबाइल तक पहुंचाई जाएगी ताकि गश्त के दौरान उन घरों की खास निगरानी रखी जा सके। पुलिस भेजेगी घर की सुरक्षा की फोटो या वीडियो पुलिस दल समय-समय पर इन घरों के आसपास निगरानी करेंगे और जरूरत पड़ने पर फोटो या वीडियो बनाकर घर मालिक को व्हाट्सएप पर भेजेंगे। इससे लोग निश्चिंत होकर अपने समारोह का आनंद ले सकेंगे। पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि इस योजना का लाभ उठाएं और अपने घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।


