ब्रेन डेथ अभिजीता को इंदौर ने किया नमन:शोकसभा में उमड़े हजारों लोग, प्रेरणा लेकर 300 लोगों ने भरे अंगदान के संकल्प पत्र

ब्रेन डेथ अभिजीता को इंदौर ने किया नमन:शोकसभा में उमड़े हजारों लोग, प्रेरणा लेकर 300 लोगों ने भरे अंगदान के संकल्प पत्र

हाई कोर्ट एडवोकेट अभिजीता राठौर की ब्रेन डेथ के बाद उनके परिवार द्वारा डोनेट किए गए लिवर, दोनों किडनियां, आंखें, स्किन को लेकर इंदौर के लोगों ने परिवार के जज्बे को काफी सराहा है। सोमवार शाम रेडिसन चौराहा के पास दिव्य शक्ति पीठ में आयोजित अभिजीता की शोक बैठक में हजारों लोग शामिल हुए। बैठक का समय शाम 4 से 5 बजे तक था लेकिन यहां श्रद्धांजलि देने आने वाले लोगों का सिलसिला काफी पहले शुरू हो गया था और शाम तक चलता रहा। खास बात यह कि शोक बैठक स्थल के बाहर मुस्कान ग्रुप पारमार्थिक ट्रस्ट और इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन द्वारा अंगदान संकल्प पत्र भरने विशेष काउंटर व्यवस्था की गई थी। इसमें 300 से ज्यादा लोगों ने मौके पर ही तो कई लोगों ने यहां लगे क्यूआर कोड से ऑन लाइन अंगदान के संकल्प पत्र भरे। इनमें कई महिलाएं भी हैं। यह प्रेरणा उन्हें अभिजीता के परिवार से मिली। शोकसभा में कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, हाई कोर्ट, जिला कोर्ट सहित अन्य कोर्ट के एडवोकेट, विभिन्न विभागों के अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, विभिन्न समाज के पदाधिकारी, वरिष्ठजन, रियल इस्टेट, सहित विभिन्न क्षेत्रों के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। यहां अभिजीता के फोटो पर पुष्पांजलि के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी थी। इस दौरान सभी ने जहां अभिजीता के निधन पर गहरा शोक जताया वहीं परिवार द्वारा किए गए अभिजीता के अंगदान के जज्बे को काफी सराहा। भाव विभोर हुए और बाहर आकर भरे अंगदान संकल्प पत्र
इसे मौके पर मुस्कान ग्रुप के सेवादार संदीपन आर्य ने दोहराया कि किस प्रकार अभिजीता के लिवर और दोनों किडनियां डोनेट करने से कैसे तीन लोगों को नया जीवन मिला। इसके साथ ही उसकी आंखें डोनेट करने साथ स्किन को लेकर बताया कि इससे कई लोगों की जानें बचाई जाएगी। इसे सुनकर बैठक में शामिल लोग काफी भाव विभोर हो गए। आर्य ने उनसे अपील की कि वे भी अंगदान के लिए आगे आए। अगर किसी की ब्रेन डेथ होती है तो उससे कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। इसके साथ ही देहदान का भी महत्व बताया। इसके लिए बैठक स्थल के बाहर संकल्प पत्र भरने के लिए एक काउंटर बनाया गया था। शोक बैठक से बाहर निकलने के बाद लोगों ने संकल्प पत्र को लेकर सारी स्थिति जानी। इस मौके पर कई लोगों जिनमें महिलाएं भी थी, मौके पर ही संकल्प पत्र भरे। यहां क्यूआर कोड से भी व्यवस्था की गई थी। इसके माध्यम से भी कई लोगों ने ऑनलाइन संकल्प पत्र भरे। इस करीब 300 लोगों द्वारा संकल्प पत्र भरे गए। इंदौर के लिए गर्व का क्षण
शोकसभा में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अभिजीता के व्यक्तित्व की काफी तारीफ की और कहा कि वह कम उम्र में इस दुनिया से चली गई लेकिन उनकी मृत्यु के बाद कई लोगों को नया जीवन मिला है। उन्होंने कहा कि राठौर परिवार से मेरे काफी पुराने और नजदीकी संबंध हैं। अभिजीता के परिवार ने जो किया है वह काफी प्रेरणादायक है। शोक बैठक में आकाश विजयवर्गीय और डॉ. अरविंद घनघोरिया स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (SOTO) के अध्यक्ष व डीन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने अभिजीता के अंगदान के लिए परिवार को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
मुक्तिधाम पर भी मप्र शासन ने दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ इसके पूर्व रविवार को विजय नगर मुक्तिधाम पर अभिजीता के हुए दाह संस्कार में मध्य प्रदेश शासन द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। शवयात्रा में एक बड़े वाहन को हार-फूलों से सजाकर उसमें अभिजीता का पार्थिव शव रखा गया था। इसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए। ये खबरें भी पढ़ें… 1. ब्रेन डेड एडवोकेट की स्किन से बचेंगी और 5 जिंदगियां इंदौर में लंग्स में इन्फेक्शन के चलते ब्रेन डेड घोषित एडवोकेट अभिजीता राठौर ने कई लोगों को जिंदगी दी है। उनकी दोनों किडनियां और लिवर इंदौर में ही 3 मरीजों को ट्रांसप्लांट किए गए। तीनों मरीज काफी गंभीर थे। अब अभिजीता की स्किन भी 5 से ज्यादा झुलसे लोगों को नई जिंदगी देगी।पूरी खबर पढ़ें 2. इंदौर में ब्रेन डेड वकील का अंगदान…पति ने पहनाया मंगलसूत्र इंदौर में हाईकोर्ट की वकील अभिजीता राठौर (38) के ब्रेन डेड होने के बाद रविवार को उनका अंगदान किया गया। इसके लिए शहर में 65वां ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इस दौरान उनका लिवर और दोनों किडनियां इंदौर के तीन अस्पतालों में ट्रांसप्लांट के लिए पहुंचाई गईं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *