पाकिस्तान में ही छिपा है भारत का मोस्ट वॉन्टेड दुश्मन, खुफिया ठिकाने का हुआ खुलासा

पाकिस्तान में ही छिपा है भारत का मोस्ट वॉन्टेड दुश्मन, खुफिया ठिकाने का हुआ खुलासा

भारत का मोस्ट वॉन्टेड दुश्मन (India’s Most Wanted Enemy) हाफिज़ सईद (Hafiz Saeed) कई सालों से भारत (India) के रडार पर है, लेकिन अभी भी पहुंच से दूर ही है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के सरगना के कई सालों से पाकिस्तान (Pakistan) में छिपे होने की पुख्ता जानकारी है, लेकिन पाकिस्तानी सरकार ने हमेशा ही इस बात से इनकार किया है। हालांकि अब हाफिज़ के ठिकाने से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है।

पाकिस्तान में ही छिपा है हाफिज़

लश्कर का खूंखार आतंकी सरगना हाफिज़ पाकिस्तान में ही छिपा है और अब इस बात की पुष्टि भी हो गई है। सैटेलाइट तस्वीर से इस बारे में खुलासा हुआ है कि हाफिज़ पाकिस्तान के लाहौर में रह रहा है। इस सैटेलाइट तस्वीर में एक इमारत दिखाई दे रही है, जिसमें हाफिज़ का घर है। रिपोर्ट के अनुसार हाफिज़ अपने परिवार के साथ इस घर में रहता है। इस इमारत के ही परिसर में एक दूसरी इमारत भी बनी है, जिसमें हाफिज़ का एक अन्य घर भी है। रिपोर्ट के अनुसार इसमें हाफिज़ की सुरक्षा करने वाली टीम रहती है। इन दोनों घरों के सामने हाफिज़ का प्राइवेट पार्क है। इतना ही नहीं, दूसरी इमारत में हाफिज़ की मस्जिद और मदरसा भी दिखाई गई है, जिसके नीचे बेसमेंट भी बना हुआ है।

hafiz saeed hideout

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेगा लॉरेंस बिश्नोई! पाकिस्तान को दी धमकी

इसी घर से आतंकी साजिशों को अंजाम देता है हाफिज़!

सूत्रों की माने तो हाफिज़ इसी घर से आतंकी साजिशों को अंजाम देता है। हालांकि वह हर समय इसी घर में रहता है या नहीं, इस पर मुहर लगाना गलत होगा, क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से यह बात निश्चित है कि हाफिज़ के पाकिस्तान में कई ठिकाने हैं। सैटेलाइट तस्वीर में जो घर दिखाया गया है, वो हाफिज़ का मुख्य घर बताया जा रहा है, जहाँ वह खुले तौर पर रहता है और वो भी पूरी सुरक्षा के साथ।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान पर 36 घंटे में हमला कर सकता है भारत! खुफिया जानकारी से मची खलबली

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *