भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को लेकर शहर और स्टेडियम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। करीब 45 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है और उनके लिए सुरक्षा व सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रविवार को भारतीय टीम कटक पहुंची। दोनों टीमों को भुवनेश्वर एयरपोर्ट से चार बसों के जरिए कटक लाया गया। यहां खिलाड़ियों ने करीब 45 मिनट ग्राउंड पर बिताया और फिर होटल लौट गए। स्टेडियम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
स्टेडियम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भुवनेश्वर से कटक तक आने वाले रूट चार्ट और ट्रैफिक प्लान की भी विस्तार से समीक्षा की गई है। अभ्यास और मैच के दिन खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इसी के तहत टीम बसों की कारकेड रिहर्सल भी कराई गई, ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। नीचे 2 GIF में प्लेयर्स की एंट्री देखिए… 9 दिसंबर को पहला टी-20 मैच
कटक में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को 2-1 से जीता है, जबकि उसे 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को लेकर शहर और स्टेडियम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। करीब 45 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है और उनके लिए सुरक्षा व सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रविवार को भारतीय टीम कटक पहुंची। दोनों टीमों को भुवनेश्वर एयरपोर्ट से चार बसों के जरिए कटक लाया गया। यहां खिलाड़ियों ने करीब 45 मिनट ग्राउंड पर बिताया और फिर होटल लौट गए। स्टेडियम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
स्टेडियम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भुवनेश्वर से कटक तक आने वाले रूट चार्ट और ट्रैफिक प्लान की भी विस्तार से समीक्षा की गई है। अभ्यास और मैच के दिन खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इसी के तहत टीम बसों की कारकेड रिहर्सल भी कराई गई, ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। नीचे 2 GIF में प्लेयर्स की एंट्री देखिए… 9 दिसंबर को पहला टी-20 मैच
कटक में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को 2-1 से जीता है, जबकि उसे 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है।
स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर


