IND Vs ENG: दूसरे T20 से पहले भारत को तीसरा झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज भी हुआ बाहर

IND Vs ENG: दूसरे T20 से पहले भारत को तीसरा झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज भी हुआ बाहर

India vs England 2nd T20: रिंकू सिंह की जगह रमनदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 

Rinku Singh Injured, India vs England 2nd T20: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय रिंकू सिंह की पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हो गई, जिससे वह दूसरे और तीसरे टी-20 मुकाबले से बाहर हो गए है।

रिंकू सिंह की जगह रमनदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा, “उनकी प्रगति अच्छी हो रही है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है। वह मौजूदा 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। इससे पहले नीतीश कुमार रेड्डी साइड स्ट्रेन के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे और उनकी जगह शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया था। वहीं अभिषेक शर्मा भी चोटिल हैं, उनके खेलने पर भी संशय बना हुआ है।

खबर अपडेट हो रही है…

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *